Home / Uncategorized / अब एमसीएल में भविष्‍य निधि(पीएफ) व पेंशन भगतान होगा ऑन लाईन

अब एमसीएल में भविष्‍य निधि(पीएफ) व पेंशन भगतान होगा ऑन लाईन

सम्‍बलपुर  : महानदी कोलफील्‍डस लिमिटेड(एमसीएल) के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री भोलानाथ शुक्‍ला ने कर्मियों की भविष्‍य निधि(पीएफ), पेंशन भुगतान ऑन लाईन करने की प्रक्रिया का उदघाटन किया। कोल इण्डिया की अग्रणी सहायक कंपनी एमसीएल ने कोल जगत में एक नया अध्‍याय का शुरूआत की है । इस अवसर पर श्री ओ पी सिंह, निदेशक(तकनीकी / संचालन) , श्री के आर वासुदेवन, निेदेशक (वित्‍त), श्री केशव राव, निदेशक (कार्मिक) एवं श्री बबन सिंह, निदेशक (तकनीकी / योजना व परियोजना) आदि उपस्थित थे । एमसीएल के सीएमडी श्री शुक्‍ल ने कहा कि कारोबार संचालन करने में अधिक पारदर्शिता लाना हमारा उद्देश्य है । यह सिस्‍टम कार्यकारी होने से व्‍यापक पारदर्शिता के साथ-साथ ही ऑन-लाईन भुगतान हो सकेगा । निदेशक(वित्‍त) व निदेशक (कार्मिक) के मार्गदर्शन तथा मुख्‍यालय के भविष्‍य निधि व पेंशन सेल,वित्‍त विभाग,सिस्‍टम विभाग तथा सभी क्षेत्रों के कार्मिक विभाग व वित्‍त विभाग के अधिकारियों व उनके टीम के योगदान से उक्‍त कार्य संभव हो सका है, पूरे टीम को एमसीएल के सीएमडी श्री शुक्‍ला ने सराहना की है ।  श्री वासुदेवन,निदेशक(वित्‍त) ने उक्‍त् सिस्‍टम के परिचालन से लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया मानवीय हस्‍तक्षेप के बिना तथा पारदर्शिता और त्रुटि मुक्त होने के साथ-साथ स्वचालित रूप से यह कार्यकारी होगा । सीएमपीएफ व पेंशन का ऑनलाईन भुगतान कंपनी केन्‍द्रीयकृत रूप से किया जा सकेगा ।

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *