Home / Uncategorized / गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मददगार बनी कटक मारवाड़ी समाज की सेवा

गरीबों और जरूरतमंदों के लिए मददगार बनी कटक मारवाड़ी समाज की सेवा

कटक. कोरोना वायरस के विस्तार को रोकने के लिए जारी लाकडाउन में सरकार से लेकर समाजसेवी संस्थाओं का ध्यान गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने पर केंद्रित है. कटक मारवाड़ी समाज भी सेवा कार्य में अपनी पहचान की तर्ज पर जुटा है. छठे दिन कटक मारवाड़ी समाज ने सुबह नाश्ते में 300 पैकेट एवं दोपहर के भोजन में भात-डालमा के 800 पैकेट बनाकर शहर के 12 थाना अंचल में अवस्थित 59 वार्ड में गरीब, मजदूर श्रेणी के लोगों में वितरित किया. यह भोजन विशेष तौर पर उन्हीं लोगों को दिया गया, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है एवं वह दिहाड़ी मजदूर हैं.

शाम पांच बजे 350 पैकेट शिशु भवन में रोटी डालमा रोगियों के अभिभावकों के बीच वितरित किया गया. शाम छह बजे चार सौ पैकेट बड़ा मेडिकल के हरिहर कैंसर डिपार्टमेंट में रोगियों के अभिभावकों के बीच वितरित किया गया. इस कार्य में अरुण पाटोदिया, मालीराम शर्मा, अमित वर्मा, सुनील शर्मा, मालीराम शर्मा, गोपाल वर्मा, श्रवण मोदी, सुरेश एवं प्रदीप बर्मा, ओमप्रकाश, चेतन, सूरज, बालकिशन, राजकुमार शर्मा आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग उल्लेखनीय रहा. कटक मारवाड़ी समाज ने राणी सती महिला मंडल,

श्री चतुर्भुज मोदी परिवार, किशन रतनलाल परिवार, भजन अग्रवाल एवं कटक मारवाड़ी मारवाड़ी समाज की नारी शक्ति आदि अनेकानेक सदस्यों एवं बंधुओं के सहयोग के लिए आभार जताया है. इन सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से चलाया जा रहा है. इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, सुरेश भरालावाला, हेमंत अग्रवाल, शरद सांगानेरिया, पवन सेन, हरीश खांडल, ध्रुव भाई, राजेश शर्मा, गुचा भाई,  मनोज उदयपुरिया, तरुण चौधरी, अनु कमानी व रमन बागड़िया कर रहे हैं.

कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने सभी बंधुओं से निवेदन किया है कि इस संकट की घड़ी में आइए और तन मन धन से सहयोग करें, ताकि कोई भी इंसान भूखा ना सोए. मीडिया प्रभारी कैलाश सांगानेरिया ने आगे बताया कि शुक्रवार दिनांक तीन अप्रैल को सुबह का नाश्ता दोपहर एवं रात्रि भोजन की पूर्ण व्यवस्था हरीराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट ने कटक मारवाड़ी समाज को सहायता प्रदान की है. हम हरिराम मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं वंशजों एवं सभी महानुभावों की सुकृति के शुक्रगुजार हैं एवं आभार प्रकट करते हैं.

Share this news

About desk

Check Also

फिल्म निर्माता संजय नायक

ओड़िया फिल्म निर्माता संजय नायक को मिली जमानत

महिला पत्रकार के साथ बदसलुकी के मामले में हुए थे गिरफ्तार भुवनेश्वर। महिला पत्रकार के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *