
भुवनेश्वर – 2010 कामनवेल्थ चैंपियन और 2014 में रजत पदक जीतने वाले भारोत्तोलक के. रवि कुमार पर नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है। डोप टेस्ट में विफलता के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है ।
रवि कुमार के साथ साथ चार अन्य खिलाड़ियों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है । टोकियो ओलम्पिक्स पूर्व इसे बडा झटका माना जा रहा है । 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में 69 किमी वर्ग में रवि कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया था । इसी तरह 2014 में वह 77 किमो वर्ग में रजत पदक हासिल किया था ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
