Home / Sports / सीवान की बेटियां तमिलनाडु में आयोजीत ऑल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल चैम्पियनशीप में मचा रही धमाल

सीवान की बेटियां तमिलनाडु में आयोजीत ऑल इंडिया विश्वविद्यालय फुटबाल चैम्पियनशीप में मचा रही धमाल

सीवान, एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी गेम्स द्वारा तमिलनाडु के अन्नामलाई यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी फुटबॉल प्रतियोगिता में सीवान की रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स ऑकादमी की दो खिलाड़ी निशा कुमारी एवं बेबी कुमारी बेहतर खेल के बदौलत धमाल मचाई हुई है ।

उल्लेखनीय हो कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटी भारत के बेहतर यूनिवर्सिटी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में बीपीएस की शिक्षा ग्रहण कर फुटबॉल खेल में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं ।इस युनिवर्सिटी में इनके रहने खाने-पीने,पढ़ाई से लेकर सब चीज नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है ।इन खिलाड़ियों के कोच एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि बेबी और निशा राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बार बिहार के लिए पदक जीत चुकी हैं वही निशा कुमारी भारतीय अंडर 14 फूटबाल टीम में शामिल होकर ताजिकिस्तान एवं नेपाल में एएफसी फुटबॉल चैंपियनशिप भी खेल चुकी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय खेल में बेहतर प्रदर्शन से रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी में खुशी मनाई जा रही है ।बताते चलें कि इन दोनों खिलाड़ियों के टीम के साथ बेहतर तालमेल लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स में पार्टिसिपेट करने का अवसर प्रदान कर चुका है। क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से पूर्व जहां बेबी कुमारी ने एक गोल विपक्षी टीम को दागा वही निशा कुमारी ने दो गोल दागकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।

यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक आयोजित है अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से विश्वविद्यालय प्रशासन काफी खुश नजर आ रहा है।
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

लाहौर। पाकिस्तान की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *