Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना से और 35 रोगियों की मौत, अनुगूल में सर्वाधिक पांच संक्रमित मरे

ओडिशा में कोरोना से और 35 रोगियों की मौत, अनुगूल में सर्वाधिक पांच संक्रमित मरे

भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से और 35 रोगियों की मौत हो गयी है. अनुगूल जिले में सर्वाधिक पांच कोरोना संक्रमित मरे हैं. अस्पतालों में इलाज के दौरान इन रोगियों की मौत हुई है. यह जानकारी राज्य सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विट कर दी है. राज्य में कोरोना से अब तक कुल मौत 2,686 हो गयी है.

अनुगूल जिले में पांच रोगियों की मौत हुई है, जिसमें तीन महिलाएं और दो पुरुष रोगी शामिल हैं. जिले में एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. इसके साथ ही एक 66 वर्षीय महिला तथा एक 72 वर्षीय महिला की मौत हुई है. अनुगूल जिले में एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. जिले के एक 46 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित था. बौध जिले में एक 62 वर्षीय महिला तथा एक 40 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

भुवनेश्वर में एक 61 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग से भी पीड़ित था. राजधानी में एक 78 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस से भी पीड़ित था. भुवनेश्वर में एक 71 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कटक जिले की एक 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है.

जगतसिंहपुर जिले में एक 44 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो ब्रोन्कियल अस्थमा से भी पीड़ित था. जगतसिंहपुर जिले में एक 63 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 32, 44 और 45 वर्षीय पुरुषों की मौत हुई है. कलाहांडी जिले में 70 व 78 वर्षीय पुरुष तथा एक 33 वर्षीय महिला की मौत हुई है. कोरापुट जिले में एक 4 साल का बच्चा तथा एक 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. मालकानगिरि जिले की एक 52 वर्षीय महिला की मौत हुई है. नवरंगपुर जिले का एक 47 वर्षीय पुरुष तथा एक 44 वर्षीय महिला की मौत हुई है. यह महिला मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. नवरंगपुर जिले की अन्य एक 45 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी.

रायगड़ा जिले की एक 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थी. जिले में एक 34 वर्षीय महिला तथा एक 44 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. इसके साथ ही एक 71 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है, जो मधुमेह मेलिटस, उच्च रक्तचाप और पुरानी जिगर की बीमारी से भी पीड़ित था.

संबलपुर जिले में एक 48 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सुंदरगढ़ जिले में एक 48 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जो एमईटीएस के साथ कार्सिनोमा पित्त पथ से भी पीड़ित थी. सुंदरगढ़ जिले में एक 45 वर्षीय महिला, एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है. सोनपुर में एक 32 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है.

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *