-
चुनाव समिति ने सबसे किया शामिल होने का आह्वान

हेमंत कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव सत्र 2019-21 के सभी प्रत्याशी 3 जनवरी 2020 को यह बताएंगे कि वे चुनावी मैदान में क्यों खड़े हैं। कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति की तरफ से 3 जनवरी को “मैं क्यों खड़ा हूं” कार्यक्रम का आयोजन शाम 6:00 बजे मारवाड़ी क्लब में किया जाएगा। यह जानकारी चुनाव समिति की तरफ से दी गई है। चुनाव समिति ने कटक मारवाड़ी समाज के सभी पंजीकृत सदस्यों एवं मातृशक्ति से निवेदन किया है कि मतदान से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर प्रत्याशियों की योजनाओं से रू-ब-रू हो।

चुनाव समिति ने आग्रह किया है कि उसके द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मतदाता जरूर शामिल हों और प्रत्याशियों को धैर्य पूर्वक सुनें। चुनाव समिति ने इस कार्यक्रम में कटक मारवाड़ी समाज के प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया है।चुनाव समिति ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि 5 जनवरी को आयोजित होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कटक मारवाड़ी समाज के नए अध्यक्ष का चयन करें। इस दौरान सभी मतदाताओं से पहचान पत्र लाने के लिए कहा गया है।

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
