Home / Odisha / ओडिशा में सभी पंचायतें मई तक जुड़ेंगी इंटरनेट से

ओडिशा में सभी पंचायतें मई तक जुड़ेंगी इंटरनेट से

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने राज्य की सभी पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ने का फैसला लिया है. ग्राम पंचायतों को उच्च गति की इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है. मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने यह जानकारी दी. उहोंने कहा कि मई 2021 तक सभी ग्राम पंचायतों और ब्लॉकों को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने का लक्ष्य रखा है. आज यहां आयोजित राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक में भारत नेट परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए महापात्र ने कहा कि आज के संदर्भ में ग्रामीण क्षेत्र में उच्च विकास दर को बनाए रखने के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी एक बुनियादी आवश्यकता है. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने के अलावा लोगों के सशक्तिकरण और क्षमता निर्माण की प्रक्रिया में मदद करेगा. लोग ऑनलाइन मोड के माध्यम से प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. जीपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी जोड़ा जा सकता है. यह भी तय किया गया है कि सभी सरकारी कार्यालय, जिनमें स्कूल, चिकित्सा, बैंक और सामान्य सेवा केंद्र शामिल हैं, ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी का उपयोग कर सकते हैं. टेलीमेडिसिन केंद्र और कृषि कियोस्क स्वास्थ्य देखभाल, ई-लर्निंग और लाभदायक कृषि-वाणिज्य भी इंटरनेट से जुड़ेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव मनोज मिश्र ने कहा कि काम पूरा होने के साथ ओसीएसी राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में मुख्य बैंडविड्थ प्रदाता होगी. जमीनी स्तर की गतिविधियों को तेजी से ट्रैक पर रखा गया है. अब तक 3945 ब्लॉक और जीपी को चरण-I के तहत कनेक्टिविटी प्रदान की गई है. बाकी प्रखंडों और ग्राम पंचायतों को जोड़ने के लिए रोड मैप पहले ही चरण-II के तहत शुरू कर दिया गया है. मिश्रा ने कहा कि ओसीएसी, ओपीटीसीएल और टैरासॉफ्ट के संयुक्त सहयोग के तहत चरण-II कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि यह बुनियादी ढांचा स्वान नेटवर्क के दायरे में सभी जीपी को लाएगा. इसके डार्क फाइबर को वाणिज्यिक आधार पर दूरसंचार और इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से भी लिया जा सकता है. यह परियोजना दो चरणों में कार्यान्वित की जा रही है. पहले चरण में 3810 जीपी और 181 ब्लॉक लिए गए हैं. अब तक, 3770 जीपी और 175 ब्लॉक जुड़े हुए हैं. अन्य 2954 जीपी और 12 जिलों के 133 ब्लॉकों को जोड़ने का काम चरण-II के तहत लिया गया है. इस चरण के तहत, लगभग 20,000 किलोमीटर क्षेत्र के ऑप्टिकल फाइबर को खींचा जाना है. इसके खिलाफ 13,400 किलोमीटर केबल खींचने का काम पूरा हो चुका है. कुल 3087 कनेक्शन बिंदुओं में से 1630 को एंड टू एंड टेस्टिंग को सफलतापूर्वक किया गया है.

 

 

Share this news

About desk

Check Also

बरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बरी विधानसभा क्षेत्र के बीजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *