Home / Odisha / ओडिशा में हास्टल में रहने के लिए कोविद निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

ओडिशा में हास्टल में रहने के लिए कोविद निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

भुवनेश्वर. राज्य में हास्टल में रहने के लिए कोविद निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गयी है. इसके बिना छात्र-छात्राओं को हास्टर में रहने की अनुमित नहीं मिलेगी. राज्य में 11 जनवरी से सभी उच्च शिक्षानुष्ठान खुल जाएंगे. इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी शुरू हो गई है. शिक्षानुष्ठान खोले जाने के बाद हास्टलों में आने वाले छात्रों के लिए कोविद-19 रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. उत्कल विश्वविद्यालय के पीजी काउंसिल हाल में संपन्न हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय के हास्टल में आने वाले छात्रों को कोविद निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ लानी होगी. बैठक के बाद उत्कल विश्वविद्यालय के कुलपति सविता आचार्य ने कहा है कि हास्टल के छात्रों के लिए कोविद निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. 3 दिन पहले की कोविद निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद हास्टल में जाने की अनुमति दी जाएगी. जिनके पास टेस्ट रिपोर्ट नहीं होगी, उनके लिए कैंपस में टेस्ट कैंप लगाया जाएगा. यहां पर छात्रों का मुफ्त में टेस्ट किया जाएगा. पूरे कैंपस को सेनिटाइज किया जाएगा. कोविद नियम का अनुपालन करते हुए शिक्षा दान प्रक्रिया चलेगी. इस संदर्भ में सभी विभागीय मुख्य एवं हास्टल के सुपरिटेंडेंट के साथ चर्चा की गई है.
उसी तरह से रामादेवी विश्वविद्यालय खोलने को लेकर कुलपति अपराजिता चौधरी ने कहा है कि प्लस टू कॉलेज एवं यूजी तथा पीजी कॉलेज एक ही कैंपस में चलते हैं. ऐसे में कक्षा रूम एवं हास्टल को सेनिटाइज कर दिया गया है.मंदिरों में जाने के लिए जिस प्रकार से कोरोना निगेटिव जरूरी की गई है उसी प्रकार से हमारे विश्वविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं के लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. कुल मिलाकर प्रदेश में 11 तारीख से उच्च शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं ऐसे में इन संस्थानों में विभिन्न जगहों से आ रहे छात्र-छात्राओं को अपने साथ कोविद निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी तभी उन्हें कैंपस में जाने की अनुमति मिल पाएगी. खासकर हास्टल में रहने वाले छात्रों के लिए कोविद निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

बरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बरी विधानसभा क्षेत्र के बीजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *