Home / Odisha / जन्माष्टमी पर हर बच्चों में दिखा कृष्ण का स्वरूप

जन्माष्टमी पर हर बच्चों में दिखा कृष्ण का स्वरूप

  • अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन,कटक शाखा (गीता ज्ञान मंदिर) की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

कटक. अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन, कटक शाखा (गीता ज्ञान मंदिर) की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घर बैठे लोगों ने जन्माष्टमी का खूब आनंद उठाया. दो दिन तक नन्द उत्सव की धूम बनी रही. सभी भक्तों ने कान्हा जी का खूब दरबार सजाया. अपने नन्हें-नन्हें बच्चों को माखन चोर, नटखट गोपाला, कली कमलीवाला के साथ-साथ मैया यशोदा प्यारी, राधारानी बन खूब नाचते झूमते हुए सबके मन को मोह लिया. 170 से भी ज्यादा कृष्ण प्रेमी परिवार एक साथ एक परिवार की तरह एकत्रित हो वृंदावन, मथुरा जैसा माहौल पूरे कटक में ले आये.

सभी भक्तों में खुशियों की लहर उमंग दौड़ उठी. सबने बढ़-चढ़कर हर प्रतियोगिता में भाग लिया. किसी ने मीठे-मीठे भजन गा कर मन मोहा, तो किसी ने कान्हा बन मां यशोदा को अपने पीछे खूब नचाया, तो कोई राधे कृष्ण की जोड़ी में मानो धरती पर उतर आए. इन सभी भक्तों के प्रेम को देखते हुए है मन आनंद विभोर हो उठा. ऐसा लग रहा था जैसे हम ख़ुद ही वृंदावन में ही हैं.

अग्रवाल महिला समिति उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने कहा कि मैं सभी प्रतियोगियों को धन्यवाद एवं साधुवाद देती हूँ कि आप सभी ने बहुत सुंदर यशोदा मैय्या एवं कान्हा कान्हा का रुप प्रस्तुत किया. 170 प्रतियोगियों ने इसमें भाग लिया, जो कि हमारे परिवार हम देश की संस्कृति के प्रति आप सभी के प्रेम भावना को दर्शाता है. इस कार्य को संपादन करने में अर्चना चौधरी, कल्पना जैन, रीतू अग्रवाल, नीलम साह, अलका सिंघी, रश्मि अग्रवाल का पूर्ण सहयोग रहा.

 

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *