Home / Odisha / राष्ट्रीय कवि संगम ओडिशा द्वारा कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन

राष्ट्रीय कवि संगम ओडिशा द्वारा कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन

कटक. राष्ट्रीय कवि संगम ओडिशा इकाई द्वारा क्रान्ति दिवस के उपलक्ष्य में प्रान्तीय स्तर पर ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में पैंतीस कवि एवं कवयित्रियों ने हिन्दी एवं ओड़िया में कविता पाठ करते हुए श्रोताओं का मन मोह लिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने अपने ओजस्वी संबोधन में सभी को नयी ऊँचाइयाँ छूने के लिए प्रेरित किया और इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि नवगठित शाखा कम समय में अच्छा काम करते हुए गतिशील है. राष्ट्र जागरण हमारा धर्म है, इसी सूत्र को आत्मसात कर कविगण व प्रबुद्धजन मिलकर आगे बढ़ रहे हैं.

प्रान्तीय अध्यक्ष गजानंद शर्मा ने सभी पदाधिकारियों व कविवृन्द का हार्दिक स्वागत किया व अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया. प्रान्तीय प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री महेश कुमार शर्मा ने सभी को सम्बोधित करते हुए आत्मीय मार्गदर्शन प्रदान किया. संरक्षक अजय अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रस्तुत करते हुए आगामी दिनों में वृहद कार्यक्रम करने की इच्छा व्यक्त की.
प्रान्तीय महामंत्री पुष्पा सिंघी ने संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया. वैश्विक महामारी कोरोना काल में अठारह जून से अब तक निरन्तर फेसबुक लाइव में हिन्दी एवं ओड़िया में स्तरीय कविता पाठ हो रहा है. रविवार को ओडिशा के प्राचीन कवियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कविताओं को प्रस्तुत किया जाता है. राष्ट्रीय कवि संगम ओडिशा ईकाई के तत्वावधान में चार सफल ऑनलाइन कवि सम्मेलन हुए हैं. इस गरिमामय कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि रामकिशोर शर्मा ने किया.

Share this news

About desk

Check Also

जांच के दौरान मोटरसाइकिल से दो लाख रुपये बरामद

सोनपुर। चुनाव से पहले बेहिसाब नकदी के परिवहन के एक अन्य मामले में पुलिस ने सोनपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *