Home / Odisha / चिकिटि में पांडियन ने अपनी भावनाओं से लोगों को जोड़ा

चिकिटि में पांडियन ने अपनी भावनाओं से लोगों को जोड़ा

  • कहा-इलाके से है मेरा गहरा नाता, महारानी मुझे मानती थीं बेटा

  • बीजद के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की

  • जेल से लौटे नेता को संसद नहीं जेल भेजना है

ब्रह्रापुर। बीजद के वरिष्ठ नेता तथा 5-टी व नवीन ओडिशा के चेयरमैन वीके पांडियन ने आज चिकिटि में अपनी भावनाओं के साथ लोगों को जोड़ा। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी से मेरा गहरा नाता है तथा महारानी उषा देवी मुझे बेटा कहकर बुलाती थीं। उन्होंने कहा कि मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से जागरूक होकर मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संसद भेजते समय उम्मीदवार के बारे में एक बार जरूर सोच लें।

इस दौरान पांडियन ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किये गये कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया तथा कहा कि ओडिशा के विकास के लिए हमें काम करना चाहिए और ओडिशा का नेतृत्व करना चाहिए। मुख्यमंत्री सभी से प्रेम करते हैं। उन्होंने हर समाज, मठ, मंदिर, चर्च, मस्जिद का विकास किया है। मुख्यमंत्री ने सदैव माताओं को सबसे अधिक सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री ने गरीबों को प्रोत्साहित किया है। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उन्हें दी जा रही हैं। जनसभा में उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए पांडियन ने कहा कि हाई स्कूल ने बच्चों के भविष्य के लिए छात्रावास, शोध कार्यक्रम की व्यवस्था की गयी है। इस दौरान उन्होंने बीजद के दोनों प्रत्याशियों को जीताने की अपील की तथा भाजपा के सांसद उम्मीदवार प्रदीप पाणिग्राही का नाम लिये बिना उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जेल लौटने वाले नेता को संसद नहीं फिर से जेल में भेजना है। इस मौके पर बीजद नेता सुरेंद्र मंडल, एनएसी चेयरपर्सन दीपा कुमारी साहू, उदय प्रधान, सचितानंद राजगुरु, रामनाथ पाणिग्राही, सुरेंद्र पाणिग्राही अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में दूसरे चरण के चुनाव में भी हिंसा, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

शाम पांच बजे तक 66.55 प्रतिशत मतदान बरगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे 66.14 प्रतिशत पड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *