Home / Odisha / मरीजों की सुविधा और कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर

मरीजों की सुविधा और कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर

भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में कोरोना के मुकाबला को लेकर समीक्षा की. इस बैठक में मुख्ममंत्री ने मरीजों की सुविधाओं, कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा, कोरोना मरीजों की सुरक्षा तथा विशेष प्रभावित फोकस जिलों पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविद के खिलाफ युद्ध में लड़ाई लड़ रहे कोरोना योद्धओं का मनोबल कैसे उच्चा रहे, इसके लिए उनके साथ नियमित संपर्क में रहने के लिए पर्यवेक्षक अधिकारियों को सलाह दी. अधिक परीक्षण के लिए अधिक लैबरटारी टेक्निशिनय व अधिक एंबुलेंस तैनात करने पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया. समीक्षा बैठक में बताया गया कि गंजाम, कटक, जाजपुर, सुंदरगढ व खुर्दा जिले में अधिक प्रवासियों के आने के कारण चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न हुई है. इन जिलों को फोकस जिला मानकर राज्य सरकार कदम उठा रही है.
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित गंजाम जिले में अधिक मानव संसाधनों के साथ साथ अधिक वेंटिलेटशन, बेड आदि की व्यवस्था करने के लिए बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया. बैठक में पंचायतीराज विभाग के सचिव ने बताया कि राज्य में अब तक 61,410 बेड वाले 6128 कोविद केयर होम खोले जा चुके हैं.
ग्राम कल्याण समिति स्तर पर सरपंच, आशाकर्मी को मिलाकर पांच लाख से अधिक कोविद योद्धाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है.
बैठक में मुख्यमंत्री कार्यालय के सलाहकार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *