Home / Odisha / कैलाश सांगानेरिया का त्यागपत्र नामंजूर

कैलाश सांगानेरिया का त्यागपत्र नामंजूर

  •  कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने परिवार का अटूट हिस्सा बताया

  •  कहा- इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है और ना ही होगा

  •  कैलाश सांगानेरिया पूर्वतः अपनी जिम्मेदारियों का करते रहेंगे निर्वहन

  •  मीडिया प्रभारी का त्यागपत्र बना चर्चा का विषय

  •  प्रमुख सलाहकार और सचिव ने भी इस्तीफा अस्वीकारा

  • कैलाश सांगानेरिया अपने निर्णय पर अडिग,

  • कहा-व्यक्तिगत जिम्मेदारियों की वजह से पहले की तरह नहीं दे पाऊंगा समय

  • यदि पद पर रहा तो नहीं कर पाउंगा न्याय

कटक. कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया का त्यागपत्र मंजूर नहीं हुआ है. कटक मारवाड़ी समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस्तीफे को नकार दिया और इऩको परिवार का एक अटूट हिस्सा करार दिया है. साथ ही कहा है कि इनको मना लिया जायेगा. हम साथ-साथ हैं. कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी के नाम 18 जून को एक पत्र के माध्यम से त्यागपत्र दिया था.

इस त्यागपत्र में कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने लिखा है कि किन्ही कारणों से मैं अपना समय देने में अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहा हूं. इसलिए इस पत्र के माध्यम से अपने पद मीडिया प्रभारी से त्यागपत्र देता हूं. इस पर कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन कुमार मोदी ने कहा कि यह त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है. वह हमारे टीम में हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी अगर है तो हम उसे गौर से देखेंगे. मीडिया के पूछने पर कि क्या कारण है कि 6 महीने में ही आपकी टीम टूटने के कगार पर आ गई, इस पर अध्यक्ष ने कहा कि हमारी टीम टूटी नहीं है और न ही टूटेगी.

हो सकता है कुछ नाराजगी होगी, उसको दूर कर लिया जाएगा. कटक मारवाड़ी समाज एक बड़ा परिवार है. उन्होंने कहा कि जब पांच बर्तन आपस में रहते हैं तो टकराव होती है, लेकिन इसका अर्थ गलत नहीं लगाया जाना चाहिए. कैलाश सांगानेरिया हमारी टीम के अहम हिस्सा हैं, जिनको किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जा सकता है. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैं इन दिनों एक रिश्तेदार की शादी मैं व्यस्त था, जिस कारण उनसे बात नहीं हो पाई है. व्यस्तता खत्म होते ही उनसे बात कर ली जाएगी और वह जिस प्रकार पहले कार्यरत थे वैसे ही कार्यरत रहेंगे. इधर, कैलाश सांगानेरिया के त्यागपत्र देने से कटक में चर्चा की एक विषय बनी हुई है और यह भी चर्चा हो रही है कि जो व्यक्ति कटक मारवाड़ी समाज के सत्र (2019- 21) को बनाने में जिनकी अहम भूमिका रही है, आखिर क्या कारण हुई कि त्यागपत्र देने की नौबत आई.

हालांकि खबर लिखे जाने तक खबर लगी है कि कटक मारवाड़ी समाज के टीम सांगानेरिया जी को मनाने में जुटी है. अध्यक्ष के प्रमुख सलाहकार रमन बागड़िया और सचिव हेमन्त अग्रवाल ने भी कहा कि यह वह हमारे परिवार के अटूट हिस्सा हैं. अगर किसी कारणवश नाराज हैं तो हम उन्हें मनाएंगे. इन्होंने भी कहा कि कटक मारवाड़ी समाज आज बहुत बड़ा परिवार बन चुका है. हम सभी मिलकर इसे और आगे बढ़ाएंगे.

इधर, खबर है कि आज इस मुद्दे को लेकर एक बैठक भी हुई, जिसमें कैलाश को मनाने का प्रयास हुआ और इस्तीफे को नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद कैशाल सांगनेरिया ने कहा कि मेरी पारिवारिक और व्यवसायिक जिम्मेदारियां बढ़ती जा रही हैं. बढ़ती जिम्मेदारियों के कारण में संभव है कि वर्तमान पद के साथ उचित न्याय  न कर पाऊं. इस कारण हम त्यागपत्र वापस नहीं लेंगे. अभी तक मुझसे और समय मांगा गया है. इस पर पूरी कमेटी बैठकर निर्णय लेगी.

उन्होंने मीडिया में आयी टूट की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि समाज में कोई टूट नहीं पड़ी है. मैंने यह खबर किसी को नहीं जारी की थी. चूंकि व्यक्तिगत कारण है, इसलिए हमने कमेटी के पदाधिकारियों भेजा था. हम पद छोड़ने की पेशकश कर रहे हैं, कटक मारवाड़ी समाज नहीं. मैं कटक मारवाड़ी समाज का सदस्य हूं और रहूंगा भी. हम साथ-साथ हैं. मेरी किसी से कोई मतभेद नहीं है. सिर्फ सुर्खियों के लिए बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है.

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *