Home / Odisha / जगकल्याण पत्रिका परिवार के गौरवपूर्ण 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर दिव्य यज्ञ अनुष्ठान

जगकल्याण पत्रिका परिवार के गौरवपूर्ण 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य पर दिव्य यज्ञ अनुष्ठान

  • श्री जगन्नाथ पूरी में कराया गया दिव्य यज्ञ अनुष्ठान

प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी

रथयात्रा के शुभ अवसर पर कोलकाता से प्रकाशित जगकल्याण पत्रिका के गौरवपूर्ण दो दशक (20 वर्ष) पूर्ण होने पर पत्रिका परिवार के द्वारा वैश्‍विक महामारी के निवारण एवं जगकल्याणार्थ पं. विकाश कुमार व्यास के मार्गदर्शन एवं श्री जगन्नाथ मंदिर पूरी में सेवायत श्री शंभुनाथ खुंटिया के आचार्यत्व में भगवान जगन्नाथ जी की दिव्य रथयात्रा के उपलक्ष पर उनके श्री चरणों में दिव्य यज्ञ अनुष्ठान 23 जून 2020 मंगलवार को प्रात: 10.15 से 11.15 तक श्री जगन्नाथ पुरी में कराया गया जिसका सीधा प्रसारण जगकल्याण पत्रिका परिवार के फेसबुक पेज पर किया गया।


जगकल्याण पत्रिका परिवार की ओर से सम्पादक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर 21 ब्राह्मण देवता द्वारा वेद शास्त्र पाठ के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ तत्पश्‍चात् दिव्य यज्ञ अनुष्ठान किया गया। सामूहिक मंत्रोच्चारण एवं भजनों के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी के नीलचक्र की आरती और सभी जगकल्याण पत्रिका परिवार के सदस्यों सहित जगकल्याणार्थ प्रभु के श्रीचरणों में प्रार्थना की गई।


यज्ञ अनुष्ठान के मुख्य संयोजक थे सर्वश्री गीता-गोविंद अग्रवाल, विनोद-रूचि खेतान, नवल-ऊषा सुलतानिया, अरूण कुमार-मंजू खंडेलिया, नारायण-नीलम टिबड़ेवाल, राजेश-मोना केजरीवाल, सत्यनारायण-नीलू सरावगी, हरीश-संजू जैन, राजेन्द्र कुमार-उषा सांगानेरिया, संजय-गोमती सिंघानिया, बिमल-शोभा अग्रवाल, अनील-गुंजन लाटा, नाथानी परिवार, किशनलाल-रमा नाथानी, अनिल-कविता मुरारका, राकेश-अम्बिका खेमका, रविन्द्र-प्रेम खजांची, मधु-धनेश्‍वरी नाथानी, सत्यनारायण-लक्ष्मी जाजू, कैलाश-सुनीता अग्रवाल, राजेश-किरन मोदा, नरपत-संगीता बेगानी, दुर्गा-रेणू अग्रवाल, पंकज-मीना गीदड़ा, श्रवण-सुधा कटारूका, किशन-सरीता शर्मा, सुरेश कुमार-शोभा अग्रवाल, प्रकाश-सीमा धानुका, प्रदीप-कान्तादेवी खेरिया, मुरारीलाल-अचला झुंझुनवाला, सिद्धार्थ-नीतू गुप्ता सहित जगकल्याण पत्रिका परिवार के सभी संरक्षक एवं सदस्यों का सक्रिय सहयोग रहा।

Share this news

About desk

Check Also

S Jaishankar भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर – एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा-भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर

कहा- यहां आ रही हैं एप्पल और अन्य कंपनियां कटक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *