Home / Odisha / प्रशिक्षण के वक्त पाइलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

प्रशिक्षण के वक्त पाइलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

  • तकनीकी कारणों से इस हादसे के होने की आशंका

  • गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ने जताया शोक

  • नियमानुसार हादसे की होगी जांच

भुवनेश्वर. ढेंकानाल जिले के कामाक्षानगर में स्थित विरासाल एयर स्ट्रिप में एक पायलट ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इसमें ट्रेनी पाइलट व ट्रेनर पाइलट की मौत हो हो गई है. ट्रेनी पायलट महिला थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार. कामाक्षानगर थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (गति) के एयर स्ट्रीप में एयर क्राफ्ट टेक आफ के कुछ मिनट के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. तकनीकी कारणों से इस हादसे के होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसका सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

दुर्घटना के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में कामाक्षानगर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ढेंकानाल के आरक्षी अधीक्षक अनुपमा जेम्स व अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है. उन्होंने कहा कि प्रथम द्रष्टा ऐसा लग रहा है कि रनवे लैंडिंग करते समय कुछ दिक्कतें आने के कारण यह हादसा हुआ होगा. इस हादसे में अनिस फातिमा ( ट्रेनी) व संजीव कुमार झा  (इनस्ट्रक्टर) की मौत हो गई. डीजीसीए की इस मामले की जांच के बाद ही कुछ और अधिक बताया जा सकेगा. इधर गति ने इस हादसे में अपने दो सदस्यों को खोने पर गहरा शोक जताया है तथा कहा कि नियमानुसार इसकी जांच की जायेगी.

 

Share this news

About desk

Check Also

5 वर्षों में ओडिशा को नंबर वन राज्य बना देगी भाजपा – मोदी

कहा- ओडिशा के नौजवानों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं  25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *