Home / Odisha / कोरोना- केन्द्रापड़ा जिले के कंसारा प्रखंड कांटेंमेंट जोन के रुप में घोषित

कोरोना- केन्द्रापड़ा जिले के कंसारा प्रखंड कांटेंमेंट जोन के रुप में घोषित

  •  राज्य में कोरोना संक्रमितों के रिकार्डतोड़ 156 मरीज मिले

  •  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2104 हो गई

  •  राज्य में 119 मरीज स्वस्थ हुए

भुवनेश्वर. केन्द्रापड़ा के कंसारा गांव को जिला प्रशासन ने कांटेंमेंट जोन के रुप में घोषणा की है. केन्द्रापड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के 50 नये मामले सामने आये हैं. इसमें से सभी प्रवासी मजदूर हैं तथा सभी संगरोध में केन्द्रों में थे. इनमें से 36 लोग सूरत से लौटे थे तथा 8 मुंबई से लौटे थे. तीन लोग दिल्ली से तथा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश से 1-1 लोग लौटे हैं. इसमें से एक व्यक्ति सात दिनों के क्वारेंटाइन समाप्त कर बिना लक्षण के होने के कारण घर में संगरोध में था. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वह गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए घूम भी रहा था. चूंकि उसमें किसी प्रकार का लक्षण नहीं है, इस कारण उससे संक्रमण बढ़ने की संभावना कम है, लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने उस इलाके को कांटेन्मेंट जोन के रुप में घोषित कर दिया है.
राज्य में 156 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2104 हो गई है. आज ये सारे मामले 19 जिलों से आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, केन्द्रापड़ा में सर्वाधिक 50 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह कटक जिले से 17 संक्रमितों की पहचान की गई है. जगतसिंहपुर जिले से 14, जाजपुर जिले से 11 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
कंधमाल जिले से नौ, भद्रक जिले से सात कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा, नयागढ़, सुंदरगढ़, नुआपड़ा, मयूरभंज, बरगढ़ व सोनपुर से 3-3 संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह बलांगीर व संबलपुर से 2-2 लोगों की पहचान की गई है. बौद्ध, केन्दुझर व मालकानगिरि जिले में 1-1 संक्रमित पाये गये हैं.
राज्य में 119 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1245 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के सर्वाधिक 60 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. इसी तरह कटक के 13, केन्द्रापड़ा के 12, गजपति जिले के नौ मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसी तरह नयागढ़ जिले के छह, सुंदरगढ़ जिले के पांच, बालेश्वर, पुरी व खुर्दा जिले के तीन-तीन तथा गंजाम व बलांगीर जिले के दो-दो संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. संबलपुर का एक मरीज स्वस्थ हो गया है.

राज्य में गत 24 घंटों में 3559 नमूनों का परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 3559 नमूनों का परीक्षण किया गया है. वर्तमान तक राज्य में कुल 155690 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है.विभाग द्वारा कहा गया है कि अभी तक राज्य में 2104 कोरोना के मामले सामने आये हैं. इसमें से सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि 1245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 850 है.

गंजाम अब भी पहले स्थान पर
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 सौ कर गयी है. केन्द्रापड़ा जिले में आज 50 नये मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या की दृष्टि से गंजाम जिला सूची मे पहले स्थान पर बना हुआ है. गंजाम जिले में सर्वाधिक 431 मामले हैं.
राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले में 280 मामले व बालेश्वर जिले में 152 संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा जिले में 141 मामले सामने आये हैं. आज 50 नये मामले सामने आने के बाद केन्द्रापड़ा जिले में कुल मामले 139 हो गये हैं. इसी तरह कटक जिले में 120 मामले हैं. भद्रक जिले में 120 मामले, पुरी जिले में 91 मामले सामने आये हैं. बलांगीर जिले मे 82, जगतसिंहपुर जिले में 82 लोग संक्रमित हुए हैं. नयागढ़ जिले में 68 संक्रमित पाये गये हैं. सुंदरगढ़ जिले में 57 लोग संक्रमित हुए हैं. गजपति जिले में 36, बौद्ध जिले में 34 लोग संक्रमित हैं. नुआपड़ा जिले में 33, देवगढ़ जिले में कुल 32 संक्रमित पहचान किये गये हैं. केन्दुझर जिले में 26, मयूरभंज जिले में 26, लोग संक्रमित हैं. इसी तरह अनुगूल जिले में 25 लोग संक्रमित हैं. कंधमाल जिले में 22, मालकानगिरि जिले में 21 तथा कलाहांडी जिले में 20 लोग संक्रमित पाये गये हैं. ढेंकानाल जिले में 19 संक्रमित पाये गये हैं. संबलपुर में 11 व बरगढ़ जिले में 11 लोग संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 8 व सोनपुर जिले में 8 संक्रमित पाये गये हैं. झारसुगुड़ा जिले में 7, सोनपुर जिले में 5 लोग संक्रमित हुए हैं. नवरंगपुर मे 2 लोग संक्रमित पाये गये हैं.

Share this news

About desk

Check Also

जांच के दौरान मोटरसाइकिल से दो लाख रुपये बरामद

सोनपुर। चुनाव से पहले बेहिसाब नकदी के परिवहन के एक अन्य मामले में पुलिस ने सोनपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *