Home / Odisha / बेगुनियापड़ा प्रखंड में गंजाम जिला पुलिस अधीक्षक की दिखी विनम्रता

बेगुनियापड़ा प्रखंड में गंजाम जिला पुलिस अधीक्षक की दिखी विनम्रता

  • क्वारेंटाइन में रहने के लिए लोगों के समक्ष जोड़े हाथ

  • निगरानी के लिए बनाया गया एप्प

  • केरल और गुजरात से पहुंचे 1711 प्रवासी

शिवराम चौधरी, गंजाम

कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में नरमी के बाद आज दो विशेष ट्रेनों से 1711 प्रवासी गंजाम पहुंचे हैं. इनमें से केरल से सुबह 511 आये लोगों में गंजाम जिला के 131, कंधमाल के 353, रायगड़ा के 17, कोरापुट के एक, नवरंगपुर के तीन और बौध जिले के छह व्यक्ति हैं. इसके बाद शाम को गुजरात से विशेष ट्रेन से आये सभी लोग गंजाम जिले के हैं. इन सभी को स्क्रीनिंग के बाद उनके निजी प्रखंडों में बनाये गये क्वारेंटाइन होम में पहुंचाया गया. इस दौरान जगन्नाथपुर स्टेशन पर राज्य ग्रामीण विकास के प्रमुख शासन सचिव माथिवाथनन, जिलाधिकारी विजय अमृत कुलांगे, एसपी ब्रिजेश कुमार राय और बीएमसी आयुक्त चक्रवर्ती सिंह राठौर उपस्थित.

इधर, बेगुनियापड़ा ब्लाक के रागपुर आदर्श विद्यालय में बने संगरोध गृह से भागे 120 लोगों को हाथ जोड़कर मनाने में जिला पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार राय सफल रहे. उनकी इस विनम्रता की तारीफ हो रही है. इनके आग्रह पर सभी लोग पुनः संगरोध गृह में आ गये हैं. ये लोग कल रात को गुजरात से लौटकर ओडिशा आये थे. इधर, बीएमसी ने क्वारेंटाइन में रहने वालों की निगरानी के लिए एप्प बनाया है.

इसका नाम स्वस्थ एप्प है. इससे केंद्रों में रहने वालों की गतिविधियो पर नजर रखी जायेगी तथा हर पल की जानकारी नियंत्रण कक्ष मिलती रहेगी. यह एप्प संगरोधन केंद्र में रहने वालों के मोबाइल में डाउनलोड कर दिया जायेगा. ओडिशा में यह पहला इस तरह का एप्प का प्रयोग किया जा रहा है. यह जानकारी बीएमसी आयुक्त ने दी है.

Share this news

About desk

Check Also

S Jaishankar भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर – एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा-भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर

कहा- यहां आ रही हैं एप्पल और अन्य कंपनियां कटक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *