Home / Odisha / बालेश्वर में पुलिस ने दिखाई सख्ती

बालेश्वर में पुलिस ने दिखाई सख्ती

  • नियम तोड़ने वाले मोटरसाइकिल चालकों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया

  • सोमवार से खुलेंगी कुछ दुकानें,  जिलाधिकारी ने दिया आदेश

गोविन्द राठी, बालेश्वर 

60 घंटों के शाटडाउन के बाद आज बालेश्वर जिले में सुबह 10 बजे के बाद दुकानें एवं बाजार खोले गए. हालांकि लॉकडाउन के नियम के तहत जरूरत के सामग्रियों की दुकान खोली गई थीं. इस दौरान सड़कों पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. लोग अपनी जरूरत की सामग्री खरीद रहे थे. इस पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी सजग दिखी. शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाकेबंदी करके रखी थी एवं लोगों को दो पहिया वाहनों पर बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था.

यहां के सहदेवखूंटा आदर्श थाना अधीन थाना अधिकारी कृष्ण चंद्र पलेई के नेतृत्व में स्थानीय फांडी चौक पर नाकेबंदी के दौरान करीब 40 मोटरसाइकिल चालकों से करीब 30 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया. इस नाकेबंदी के दौरान ओएसएएफ के जवान भी तैनात थे.  उधर शहर के नीलीयाबाग अंचल को दोबारा 7 दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित कर दिया गया है.

यहां के जिला अधिकारी के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कंटेंटमेंट 2 मई की रात्रि 10 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही बालेश्वर के जिलाधिकारी ने राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के तहत सोमवार से जरूरत की कुछ दुकानें खोलने पर छूट दी है एवं लोगों को मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने का दिशा निर्देश दिया गया है.

आज जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के द्वारा विभिन्न दुकानों पर छापा मारा गया था एवं जिन दुकानदारों ने मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया उनसे भी जुर्माना वसूला गया.

इधर, भद्रक और बालेश्वर में जिला में अभी तक नये मामले नहीं आये हैं. राज्य में एक कोरोना मरीज के स्वस्थ्य होने के समाचार है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुंदरगढ़ का पहले से कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो गया है.

शनिवार को राज्य में कोरोना के लिए कुल 2217 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इलके साथ ही राज्य में  अब तक कुल 22816  नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसमें से कुल 103 पाजिटिव निकले हैं, जबकि शेष निगेटिव आये हैं.  वर्तमान तक इसमें से 34 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. वर्तमान में  राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 68 है.

Share this news

About desk

Check Also

कांग्रेस ने संबलपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार बदला

कटक-बारटबाटी विधायक मोहम्मद मुकिम की बेटी को मिला टिकट पार्टी ने लोकसभा की दो सीटों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *