Home / Odisha / राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

राज्य में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

  • जयदुर्गानगर में सेनिटाइजेशन शुरू

  • सरकार ने की लोगों से घर में रहने की अपील

भुवनेश्वर. राज्य में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यह जानकारी सरकार ने ट्विट कर दी है. कहा गया है कि जैसे ही आप घर से बाहर निकलें, अपने चेहरे और नाक को मास्क से ढक लें. मास्क की जगह दो तरफा रूमाल, तौलिया या गमछा का भी उपयोग किया जा सकता है. राजधानी भुवनेश्वर में कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने लोगों से घर में रहने की अपील की है.

सरकार ने कहा है कि कोरोना इस समय की चुनौती है. आप घर में रहकर अपने आपको और आपके प्रियजनों को कोरोना बीमारी से बचाइए. सरकार ने कहा कि इससे बचने के लिए सावधानी जरूरी है और सरकार  के निर्देशों का पालन करें, क्योंकि सभी के बहुमूल्य जीवन की सुरक्षा आपके हाथ में है.

इधर, बोमीखाल और झारपाड़ा में कोरोना के पाजिटिव मामले को देखते हुए आज जयदुर्गानगर में सेनिटाइजेशन करना शुरू हो गया है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जयदुर्गानगर में सेनिटाइज कर रहे थे. हालांकि इलाका सील किये जाने के बावजूद लोगों का इधर से उधर आना-जाना लगा हुआ है. सुबह में सरकार की तरफ से दूध की आपूर्ति की जा रही है.

Share this news

About desk

Check Also

S Jaishankar भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर – एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा-भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर

कहा- यहां आ रही हैं एप्पल और अन्य कंपनियां कटक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *