Home / Odisha / जगतसिंहपुर के ढिंकिआ मामले में हाईकोर्ट ने मांगी स्टाटस रिपोर्ट

जगतसिंहपुर के ढिंकिआ मामले में हाईकोर्ट ने मांगी स्टाटस रिपोर्ट

भुवनेश्वर. जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिआ इलाके में स्थानीय लोगों पर पुलिस के अत्यधिक बल प्रयोग को लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. ढिंकिआ झडप मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि कोर्ट में स्टाटस रिपोर्ट दाखिल किया जाए. इसके साथ ही ढिंकिआ-गांव में यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश भी दिया गया है. ढिंकिआ के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर अत्याचार जारी रखा है और लाठियां बरसाई हैं.अब ओडिशा हाईकोर्ट में ढिंकिआ झड़प मामले को लेकर केस दर्ज किया गया है.
ग्रामवासियों का आरोप है कि जेएसडब्लू कंपनी के प्रति स्थानीय प्रशासन अहेतुक अनुकंपा का प्रदर्शन कर रही है. हमारे पान के खेत उजाड रही है. ढिंकिआ के लोगों का आरोप है कि पुलिस गांव वालों पर तरह तरह के जुल्म करने पर आमादा है. हमारे पान के खेत पर हमें ही नहीं जाने दिया जा रहा है। हम लोग इस ऊपजाऊ जमीन पर पीढ़ियों से खेती करते आए हैं. अब कंपनी स्थापना के नाम पर हमें अपनी जमीन से बेदखल करने का षडयंत्र किया जा रहा है. दिसंबर महिने के अंतिम सप्ताह में भी गांव वालों के साथ पुलिस के टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. तब गांव वालों ने रास्ते पर बांस की बाड लगा दी थी और पुलिस के गाँव में प्रवेश पर रोक लगाई थी. वहीं पुलिस की बर्बरता का कुछ राजनीतिक पार्टियों ने भी विरोध किया है. समाजवादी पार्टी के राज्य अध्यक्ष रवि बेहेरा ने कहा है कि स्थानीय लोगों की सहमति के बिना उनकी जमीन छीनना ठीक नहीं है. कांग्रेस ने पुलिस अत्याचार के खिलाफ राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन पर हमला बोला है.

Share this news

About desk

Check Also

बीजद के चुनावी घोषणापत्र में कुछ भी नहीं केवल कोरे आश्वासन – धर्मेन्द्र प्रधान

कहा-भाजपा के संकल्प पत्र से कॉपी किये जाने का प्रयास भुवनेश्वर। बीजू जनता दल द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *