Home / Odisha / बजट-ओडिशा में रेल परियोजनाओं के लिए मिले 4373 करोड़ रुपये

बजट-ओडिशा में रेल परियोजनाओं के लिए मिले 4373 करोड़ रुपये

  •  पूर्व तट रेलवे के लिए 5865 करोड़ रुपये आवंटित

    भुवनेश्वर. बजट में रेलवे परियोजनाओं के लिए पूर्व तट रेलवे को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 5865 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जबकि ओडिशा के लिए 4373 करोड़ रुपये दिये गये हैं. पिछली बजट की तुलना में इस साल चल रही सभी प्रमुख परियोजनाओं को अधिक राशि आवंटित की गई है. खुर्दा रोड-बलांगीर को 350 करोड़ की जगह 520 करोड़ मिले हैं, जबकि अंगुल-सुकिंडा परियोजना को 250 करोड़ की जगह 450 करोड़ आवंटित किये गये हैं.
    बजट में एक नई लाइन संबलपुर-गोपालपुर वाया फुलवाणी को अऩुमति मिली है. इसकी दूरी 241 किलोमीटर होगी तथा इसको 2957 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. हालांकि इसके लिए अभी नीति आयोग की अनुमति मिलनी बाकी है. हरिदासपुर-पारादीप रेलवे लाइन इस साल चालू किया जा सकता है. समय पर काम पूरा करने के लिए बजट में आवश्यक 100 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. 2019-20 में परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे. संबलपुर-तालचेर, संबलपुर-टिटलागढ़, टिटलागढ़-रायगढ़ और टिटलागढ़-रायपुर रेलवे लाइनों के दोहरीकरण के लिए महत्वपूर्ण बजट प्रावधान किए गए हैं. खुर्दारोड-बलांगीर और लांजीगढ़ रोड-जूनागढ़ रोड के विद्युतीकरण को बजट में प्राथमिकता दी गई है. प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद खुर्दा रोड-बलांगीर लाइन पर बहुत जोर दिया गया. इस वर्ष इस परियोजना को 520 करोड़ मिले हैं. पिछले साल इस प्रोजेक्ट को 350 करोड़ मिले. इसी तरह केंद्र द्वारा निगरानी की गई अनुगूल-सुकिंडा परियोजना को भी 450 करोड़ रुपए मिले हैं. पिछले साल इस प्रोजेक्ट को 250 करोड़ मिले थे. इस साल मार्च के अंत से पहले हरिदासपुर-परदीप लाइन चालू हो जाएगी. फाइनल बिलों को निपटाने के लिए इसे केवल 100 करोड़ मिले हैं. पूरे पूर्व तट रेलवे का विद्युतीकरण किया जा रहा है. इसलिए विभिन्न परियोजनाओं के लिए 180 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है.

Share this news

About desk

Check Also

S Jaishankar भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर – एस जयशंकर

एस जयशंकर ने कहा-भारत का एफडीआई प्रवाह रिकॉर्ड स्तर पर

कहा- यहां आ रही हैं एप्पल और अन्य कंपनियां कटक। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *