Home / Odisha / कटक में बीजू महिला जनता दल की बैठक आयोजित

कटक में बीजू महिला जनता दल की बैठक आयोजित

कटक. कटक नगर निगम, बीजू महिला जनता दल की अध्यक्ष पूर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में बीजू महिला जनता दल कटक की बैठक पूर्व विधायक देवाशीष समानतराय के घर के प्रांगण में आयोजित हुई. इस सभा में सर्वप्रथम जोनल महिला अध्यक्ष सुभद्रा दास ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के हित के प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी. बीजू महिला जनता दल की राज्य उपाध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हमारे प्रांत के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हमेशा महिलाओं को विशेष स्थान एवं सम्मान दिया है. आने वाले चुनाव में महिलाओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहेगी. घर परिवार को चलाने में महिलाओं की प्रथम भूमिका रहती हैं. हम सभी को आज के युग के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एवं अपने-अपने वार्ड में घर-घर जाकर नवीन पटनायक द्वारा जारी प्रकल्पों को पहुंचाना है. बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं बीजू जनता दल के जिला सभापति देवाशीष समानतराय ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी वार्ड सभापति एवं डिजिटल सचिव का स्वागत किया एवं उन्होंने किस तरह डिजिटल का प्रयोग करें, उसकी जानकारी बहुत ही सहजता से दी. उन्होंने दल को संबलता प्रदान करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि किस तरह हर जरूरतमंद परिवारों को बीजू कल्याण योजनाओं का लाभ मिले, इसका सभी मिलकर ध्यान रखते हुए उन जरूरतमंद लोगों को सहयोग करें. सभा में उपस्थित सांसद सुभाष सिंह ने किस तरह श्रमिक कार्ड का लाभ अधिक लोगों को मिले विषय पर चर्चा की. बीजू दल कटक सभापति अनिता बेहरा ने भी अपना सुझाव रखा. उक्त सभा में विशेषकर कटक नगर बीजू जनता दल सभापति मधुसूदन साहू, धर्मश नायक, सचिव रंजन बिस्वाल सभी ने उपस्थित रहकर दल को सुदृढ़ करने का आह्वान दिया. सभी वार्डों की उपस्थित सभानेत्री एवं डिजिटल सचिव ने भी अपने-अपने विचार सभा में व्यक्त किए. धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा का समापन हुआ.

Share this news

About desk

Check Also

बरी विधानसभा क्षेत्र के अनेक नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल

भुवनेश्वर। जाजपुर जिले के बरी विधानसभा क्षेत्र के बीजद के अनेक नेता व कार्यकर्ता आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *