Home / National / ​अरब सागर में​​ शुरू हुआ भारत​-फ्रांस​ के बीच नौसैन्य अभ्यास

​अरब सागर में​​ शुरू हुआ भारत​-फ्रांस​ के बीच नौसैन्य अभ्यास

  •  ​​हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण

  •  ​द्विपक्षीय अभ्यास​​​​ ‘वरुण-2021’ का 19वां संस्करण​ ​27 अप्रैल तक चलेगा​​ ​​​​

नई दिल्ली, भारतीय ​​और फ्रांसीसी नौसेनाओं के बीच ​​द्विपक्षीय अभ्यास​​​​ ‘वरुण-2021’ का 19वां संस्करण रविवार से ​​अरब सागर में शुरू हुआ जो ​​27 अप्रैल तक चलेगा​​। ​‘वरुण’ अभ्यास दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच तालमेल और सहयोग के बढ़ते स्तर को दर्शाएगा​​।​ ​यह उच्च स्तरीय नौसेनिक अभ्यास ​हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण ​माना जा रहा ​है​​।​ ​​भारत औ​र फ्रांस के संबंध विशेष तौर पर आतंकवाद, रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष जैसे मुद्दों पर पारंपरिक रूप से काफी अच्छे रहे हैं​​।​​​​​​​​​​​इस नौसैन्य अभ्यास में भारतीय नौसेना की तरफ से गाइडेड मिसाइल स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस कोलकाता, गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स आईएनएस तारक, आईएनएस तलवार, फ्लीट सपोर्ट शिप आईएनएस दीपक और चेतक इंटी​​ग्रेटेड हेलीकॉप्टर, कलवरी क्लास पनडुब्बी और पी8आई लॉन्ग रेंज मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट शामिल होंगे। इसी तरह फ्रांसीसी नौसेना का प्रतिनिधित्व ​उसके विमानवाहक पोत चार्ल्स-डी-गॉले का राफेल-एम फाइटर जेट्स और ई 2 सी हॉकी विमान, शेवेलियर पॉल, एक्विटेन-क्लास मल्टी-मिशन फ्रिगेट प्रोवेंस और टैंकर वार ​कर रहे हैं​।​​ भारतीय पक्ष का नेतृत्व पश्चिमी कमान के फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल अजय कोचर करेंगे जबकि फ्रांसीसी पक्ष का नेतृत्व टास्क फोर्स 473 के कमांडर रियर एडमिरल मार्क औसादत ​कर रहे हैं​​​।इस तीन दिवसीय अभ्यास में समुद्र में उच्च गति के नौसेना-संचालन दिखाई देंगे, जिनमें उन्नत वायु रक्षा और पनडुब्बी-रोधी अभ्यास, तीव्र निश्चित और रोटरी विंग उड़ान संचालन, सामरिक युद्धाभ्यास, सतह और वायु-रोधी हथियार फ़ेरिंग, भूमिगत प्रतिकृति और अन्य समुद्री सुरक्षा संचालन शामिल हैं। दोनों नौसेनाओं की इकाइयां समुद्री क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बल के रूप में अपनी क्षमता प्रदर्शित करने के ​साथ ही अपने युद्ध-लड़ने के कौशल को बढ़ाने का प्रयास करेंगी​​।​ इससे पहले भारतीय और फ्रांसीसी नौसेनाओं ने अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं के साथ 5 अप्रैल से 7 अप्रैल के बीच बंगाल की खाड़ी में ‘ला पेरेस’ अभ्यास में भाग लिया था​​।​​​​
​​​​प्रवक्ता के मुताबिक ‘वरुण-2021’​ ​अभ्यास ​पूरा होने ​के बाद भारतीय नौसेना की निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट ​आईएनएस तारक 28 अप्रैल से 1 मई 2021 तक फ्रांसीसी नौसेना के कैरि​​यर स्ट्राइक ग्रुप ​(सीएसजी) ​के साथ अभ्यास करना जारी रखेगी।​ इस अवधि के दौरान​ ​आईएनएस तारक फ्रांसीसी ​सीएसजी के साथ उन्नत सतह, पनडुब्बी रोधी और वायु-रक्षा कार्यों में भाग लेगा।​ ​वरुण-21 दो मैत्रीपूर्ण नौसेनाओं के बीच तालमेल, समन्वय और अंतर-संचालन के स्तर को बढ़ा​ने के ​साथ ही दोनों देशों की नौसेनाओं के साझा मूल्यों को आगे बढ़ा​ने मदद करेगा​।​ यह अभ्यास समुद्र की स्वतंत्रता, समावेशी इंडो-पैसिफिक और एक नियम-आधारित अंतर​राष्ट्रीय आदेश के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित ​करता है​​​​​।
नौसेना ​​प्रवक्ता के मुताबिक ​​यह उच्च स्तरीय नौसेनिक अभ्यास ​हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए बेहद महत्‍वपूर्ण है​​।​ ​​भारत औ​र फ्रांस के संबंध विशेष तौर पर आतंकवाद, रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष जैसे मुद्दों पर पारंपरिक रूप से काफी अच्छे रहे हैं​​।​ दोनों देशों ​की सेनाओं के बीच कुल तीन सैन्य अभ्यास​ आयोजित किये जाते हैं जिनमें अभ्यास वरुण (नौसेना), अभ्यास गरुण (वायुसेना) और अभ्यास शक्ति (थल सेना) ​हैं​​।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन, 14 को बुलाया

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *