Home / National / राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

राशिफल – जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए? क्या कहते हैं आज के सितारे? दैनिक राशिफल 2021 के माध्यम से जानिए आज का राशिफल और पूरे दिन की घटनाओं की जानकारी।

मेष (Aries) (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) :
आप सभी कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूरा करने में सक्षम रहेंगे। आप की दबी हुई कोई प्रतिभा लोगों के समक्ष उजागर होगी।पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह परिवार पर बना रहेगा।कुछ समय से चल रही माइग्रेन जैसी परेशानी से राहत मिलेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव अवश्य करें।

वृष (Taurus) (इ, उ, ए, ओ, वा, वि, वू, वे, वो) :
आज दिनचर्या की गतिविधियों से हटकर किसी विशेष बात को गहराई से जानने के लिए समय व्यतीत करेंगे। तथा अध्यात्म से जुड़े विषयों में विशेष रूचि रहेगी। अपने विशेष कार्य में जीवन साथी की सलाह अवश्य लें, आपको उचित समाधान प्राप्त होगा। खांसी, जुकाम और गला खराब होने जैसी दिक्कत रहेगी। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।
मिथुन (Gemini) (क,की, कु,घ, ड.,छ, के, को, हा) :
विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें, क्योंकि इस समय अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है, इसलिए सावधान रहें।पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारियों को उचित तरीके से निभाएंगे।

कर्क (Cancer) (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) :
आज दोपहर बाद लाभदायक स्थितियां बन रही है, इसलिए दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण काम पूरे करने संबंधी रूपरेखा बना लें। रियल एस्टेट से जुड़े लोगों की आज फायदेमंद डील हो सकती हैं।जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। समय रहते आपस में बैठकर इसे सुलझा लें।

सिंह (Leo) (म,मि, मु,मे, मो, टा, टि, टू, टे) :
कहीं से मन मुताबिक पेमेंट आ जाने से राहत मिलेगी और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। धार्मिक संस्थाओं के सेवा संबंधी कार्यों में आपका विशेष योगदान रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा । अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान व पैरों में दर्द जैसी स्थिति रहेगी। कुछ समय अपने आराम के लिए भी अवश्य निकालें।

कन्या (Virgo) (टो, पा,पी, पू,ष, ण, ठ, पे, पो) :
पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होने से आप स्वयं को तनाव मुक्त महसूस करेंगे। नजदीकी रिश्तेदारों तथा मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्च अधिकारियों की नाराजगी सहनी पड़ सकती हैं। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। मौसम में बदलाव की वजह से अपना ध्यान रखना अति आवश्यक है।

तुला (Libra) (रा, री, रू, रे, रो, त, ती, तू, ते) :
आपके सकारात्मक तथा सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से परिवार तथा समाज में विशेष मान-सम्मान प्राप्त होगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों के अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मजबूत बनेंगे।किसी अविवाहित व्यक्ति के विवाह संबंधी कोई उचित रिश्ता आने से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
वृश्चिक (Scorpio) (तो, ना, नी,नू, ने, नो, या, यी, यू) :
आज ग्रह स्थितियां तथा भाग्य पूर्ण रूप से आपके पक्ष में है। आपको चमत्कारिक रूप से कोई उपलब्धि हासिल होगी। परिवार के साथ कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। इससे पारिवारिक वातावरण मधुर व खुशनुमा बना रहेगा।अत्यधिक काम की वजह से मानसिक व शारीरिक थकान रह सकती हैं।

धनु (Sagittarius) (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ़, भे) :
विद्यार्थी व युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति अधिक सचेत रहंे। मित्र या नजदीकी रिश्तेदारों की गतिविधियों से अनभिज्ञ ना रहे। ये लोग जलन की भावना से आपके बारे में कोई गलत सूचना या अफवाह फैला सकते हैं। मौसमी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं। परंतु थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ भी रखेगी।
मकर (Capricorn) (भो, ज, जी, खि, खु,खे, खो, ग,गी र) :
साझेदारी संबंधी कार्यों में लाभदायक परिस्थितियां बन रही है। इसलिए आपसी संबंधों में पारदर्शिता बनाकर रखें। कार्य को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेंगी। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऊपर कार्यभार की अधिकता रहेगी। वाहन चलाने में विशेष सावधानी बरतें। क्योंकि चोट लगने या दुर्घटना होने की आशंका है।

कुंभ (Aquarius) (गु,गे, गो, सा, सी, सू,से, सो, दा) :
क्रोध और जल्दबाजी जैसे स्वभाव पर नियंत्रण अवश्य रखें। किसी संबंधी या पड़ोसी के साथ वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। बेहतर होगा कि अपने काम से ही मतलब रखें। दूसरों की फिजूल बातों को नजरअंदाज ही करें। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं।

मीन (Pisces) (दी, दू, थ, झ, त्र, दे, दो, चा, ची) :
धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में अत्यधिक समय व्यतीत होगा। तथा सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। इस तरह के संपर्क आपके लिए मुनाफा दायक भी साबित होंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी। बच्चों की पढ़ाई संबंधी प्रोग्रेस देखकर मन प्रसन्न रहेगा। स्त्रियां अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। किसी प्रकार के इंफेक्शन की संभावना लग रही है।

तिथि 12 द्वादशी कृष्ण पक्ष मास मार्गशीर्ष , विक्रम सम्वत सूर्य उदय 07:15 बजे, सूर्य अस्त 05:41 बजे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषी सुरेन्द्र शर्मा से संपर्क करें। Address: Aadarsh institute of occult sciences, Gurugram
Contact:8219596872 , Mail:surendersharma665@ gmail.com

Share this news

About desk

Check Also

MODI

पिछला दशक ट्रेलर था, अब नई ऊंचाइयों पर जाएगा भारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दशक में हुई प्रगति केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *