Home / National / आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई गई सुरंग मिली

आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई गई सुरंग मिली

  • पाकिस्तान से शुरू होकर भारतीय सीमा में समाप्त होती है सुरंग

  • सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम की पाकिस्तानी साजिश 

जम्मू। सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर साम्बा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए बनाई गई एक सुरंग का पता लगाकर पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसपैठ कराने के इरादे से बनाई गई यह सुरंग पाकिस्तान से शुरू होकर भारतीय सीमा में समाप्त होती है।
बीएसएफ के आईजी एनएस जामवाल ने बताया कि हमें सांबा क्षेत्र में एक सुरंग होने के बारे में इनपुट मिल रहे थे। इस पर बीएसएफ ने इस क्षेत्र में आईबी के साथ एक मेगा सर्च ऑपरेशन शुरू किया ताकि इस तरह की अन्य गुप्त संरचना का पता लगाया जा सके। इसी दौरान एक विशेष टीम को कल यह सुरंग मिली। यह सुरंग शून्य रेखा से लगभग 150 गज लंबी है। सुरंग के मुंह को बजरी की बोरियों से बंद किया गया था। यह सुरंग पाकिस्तान से शुरू होकर भारतीय सीमा में लगभग 170 मीटर अन्दर खुलती है। सुरंग के मुंह की गोलाई 3 से 4 फीट है। सुरंग को बजरी के बैग से बंद किया गया था, ताकि किसी को इसका पता न चल सके। सुरंग का मुंह छिपाने के लिए बजरी भरे जिन बैगों का इस्तेमाल किया गया था, वह शकरगढ़-कराची सीमेंट फैक्ट्री के हैं। जामवाल ने बताया कि सुरंग की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह कितनी पुरानी है और क्या इसका कभी इस्तेमाल हुआ है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी साम्बा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक की बनाई गई सुरंगों का भंडाफोड़ हो चुका है।
साभार-हिस
Share this news

About desk

Check Also

भाजपा ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को एससी-एसटी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *