Home / National / उत्तराखंड : मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक दी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक दी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून,उत्तराखंड मौसम की मार से जूझ रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने 16-18 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है, जिनमें पौड़ी, देहरादून, टिहरी में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौराढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा में भारी बारिश होने की संभावना है जबकि टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चंपावत नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में बहुत भारी बारिश की संभावना है। यह क्रम 18 जुलाई तक जारी रहेगा। 19 जुलाई को मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। टिहरी, देहरादून, पौड़ी में 16 और 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के निदेशक का कहना है कि जनता की सतर्कता और जानकारी के लिए यह जानकारियां दी जाती है ताकि और अधिक क्षति न हो।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र ने जिलाधिकारी टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर शनिवार को जानकारी दी है कि इन जनपदों में कहीं कहीं बहुत भारी से अत्यंत भारी संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है। इन जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है।
उप सचिव द्वितीय रईस अहमद की ओर से शनिवार को इस आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक स्थल पर सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखा जाए, सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए। आपदा प्रबंधन के नामित अधिकारी सतर्क रहें। यह भी कहा गया है कि इस दौरान किसी के मोबाइल स्विच ऑफ न हो और विद्यालयों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।
साभार -हिस
Posted by: Desk, Indo Asian Times

Share this news

About desk

Check Also

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी का समन, 14 को बुलाया

रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को समन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *