Home / National / पंजाब: कट्टरपंथी अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का खास ऑपरेशन शुरू, 5 समर्थक हिरासत में

पंजाब: कट्टरपंथी अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का खास ऑपरेशन शुरू, 5 समर्थक हिरासत में

  •  पंजाब में इंटरनेट और सामान्य एसएमएस सेवाएं रविवार तक निलंबित

  •  विशेष ऑपरेशन में करीब 1000 पुलिसकर्मी लगाए गए

चंडीगढ़, पंजाब में पिछले कई दिनों से खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे कट्टरपंथी अमृतपाल को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस ने शनिवार को व्यापक स्तर पर ऑपरेशन शुरू किया है। ऑपरेशन आज सुबह 10 बजे शुरू हुआ। अमृतपाल के खिलाफ पंजाब में कई जगह मामले दर्ज हैं। इस ऑपरेशन में करीब एक हजार पुलिस कर्मचारियों को लगाया गया है। इस बीच पंजाब सरकार ने राज्य में रविवार दोपहर 12 बजे तक इंटरनेट और सामान्य एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है।
अमृतपाल समर्थकों ने पिछले महीने अमृतसर के अजनाला थाने पर कब्जा किया था। उसके बाद अमृतपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अमृतपाल ने रविवार से पंजाब में अमृत संचार मुहिम चलाने का ऐलान किया था। इससे पहले ही पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने अमृतपाल और उसके समर्थकों के काफिले को जालंधर के पास रोकने का प्रयास किया लेकिन वे चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद शाहकोट के निकट महतपुर में अमृतपाल समर्थकों के वाहनों को रोका गया। यहां पर उसके 5 समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इस बीच पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

MODI

पिछला दशक ट्रेलर था, अब नई ऊंचाइयों पर जाएगा भारतः प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले दशक में हुई प्रगति केवल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *