“हाय कोरोना हाय”
बीबी उठे सुबह लेट से, पड़ी बनानी चाय।
झाड़ू-पोंछा करना पड़ता, हाय कोरोना हाय।।1
वो नहाये, मैं कपड़े धोता, मैं नहाऊं, वो खाय।
आटा रोज लगाना पड़ता हाय कोरोना हाय।।2
खाली पेट मैं पूजा करता, कोई नहीं उपाय।
भूखे पेट में चूहे कूदें, हाय कोरोना हाय।।3
भरी दुपहरी चला के एसी, मेंम साहब सो जाय।
बच्चे मुझको तंग करते हैं, हाय कोरोना हाय।।4
सब्जी, पानी, राशन लाके, पड़ी बनानी चाय।
तड़के वाली दाल रात को, हाय कोरोना हाय।।5
बीबी से अच्छी डांट बोस की, जैसे मीठी चाय।
घर से बढ़िया मेरी नौकरी, हाय कोरोना हाय।।6
मोदी जी की बल्ले-बल्ले, चद्दर तान सो जाय।
नवीन, सोनिया, राहुल करते हाय कोरोना हाय।।7
किशन खंडेलवाल, भुवनेश्वर