मुंबई। वरुण धवन हाल ही में पिता बने हैं। वरुण की पत्नी नताशा ने बेटी को जन्म दिया है। अब वरुण धवन जल्द ही अपनी लाडली बेटी के साथ जुहू के नए घर में शिफ्ट होंगे। वरुण धवन ने मुंबई के जुहू में ऋतिक रोशन के मौजूदा घर को किराए पर ले लिया है और जल्द ही वहां पत्नी नताशा और बेटी के साथ शिफ्ट होने वाले हैं। जिस बिल्डिंग में ऋतिक रोशन का अपार्टमेंट है, वहीं अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला भी रहते हैं। अब वह वरुण धवन के पड़ोसी बनेंगे।
फिलहाल वरुण धवन और नताशा जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। उन्होंने ये घर 2017 में खरीदा था। अब वरुण धवन ऋतिक के जिस अपार्टमेंट में शिफ्ट होने जा रहे हैं उसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। वरुण धवन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी कुल संपत्ति 381 करोड़ है। फिल्मों के साथ-साथ वरुण की कमाई का जरिया विज्ञापन भी हैं।
साभार – हिस