नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भाजपा की शिकायत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दिए एक बयान को लेकर नोटिस जारी किया है। आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 16 नवंबर तक उनसे मध्य प्रदेश के सांवेर में दिए बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।
भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मध्य प्रदेश के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में असत्यापित और गलत बयान दिए थे। भाजपा का आरोप है कि उनके बयान में जनता को गुमराह करने और पीएम की छवि खराब करने की क्षमता है।
इस खबर को भी पढ़ेंः-सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस
चुनाव आयोग ने प्रियंका से 16 नवंबर तक स्पष्टीकरण देने को कहा है। उनसे पूछा गया है कि एमसीसी के उल्लंघन के साथ-साथ चुनाव और दंडात्मक कानूनों के प्रावधानों के लिए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।
प्रियंका गांधी ने सांवेर में कहा था कि मोदी जी जो यह बीएचआईएल था, जिससे हमें रोजगार मिलता था देश आगे बढ़ रहा था, इसका आपने क्या किया? इसको आपने किसको दे दिया? बताएं मोदी जी किसको दिया अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को क्यों दे दिया।
इस खबर को भी पढ़ेंः-हमास पर अमेरिका-ब्रिटेन ने लगाया नया प्रतिबंध
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
