नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में कुछ देर के लिए तेजी भी आई। हालांकि थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से दोनों सूचकांक गिरते चले गए। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.57 प्रतिशत और निफ्टी 0.58 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
सुबह 10 बजे तक कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से लार्सन एंड टूब्रो, श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स पेसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (टीएमपीवी), जियो फाइनेंशियल और इंटरग्लोब एवियशन के शेयर 2.13 प्रतिशत से लेकर 0.58 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, भारती एयरटेल, मैक्स हेल्थकेयर, सिप्ला और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर 4.78 प्रतिशत से लेकर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभीतक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,201 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 993 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,208 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 2 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 28 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान में और 38 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 246.23 अंक की गिरावट के साथ 84,750.90 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक कुछ ही देर में उछल कर 84,906.95 अंक तक आ गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की गिरावट बढ़ती चली गई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 486.06 अंक की कमजोरी के साथ 84,511.07 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 69.50 अंक टूट कर 25,984.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से पहले 5 मिनट में ही ये सूचकांक उछल कर 26,032.05 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 150.10 अंक फिसल कर 25,903.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 368.97 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 84,997.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 117.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,053.90 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
