Home / BUSINESS / ग्राउंडेड 25 विमानों को फिर परिचालन में लाने की तैयारी कर रही स्पाइसजेट

ग्राउंडेड 25 विमानों को फिर परिचालन में लाने की तैयारी कर रही स्पाइसजेट

मुंबई/नई दिल्ली, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट अपने 25 ठप खड़े (ग्राउंडेड) विमानों को पुन: परिचालन में लाने पर काम कर रही है। एयरलाइन ने इसके लिए करीब 400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं, जबकि शेष राशि सरकार की आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) और बेहतर नकदी विकल्पों से जुटाएगी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा कि हम अपने ठप खड़े विमानों को जल्द सेवा में लाएंगे। उन्होंने कहा कि ईसीएलजीएस से मिले ज्यादातर वित्त पोषण का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया जाएगा। स्पाइसजेट ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि कंपनी 25 विमानों के पुनरुद्धार के लिए सरकार की ईसीएलजीएस और अन्य माध्यमों से पैसा जुटाएगी। स्पाइसजेट का यह बयान एयरलाइन गो फर्स्ट संकट के बाद आया है। स्पाइसजेट एयरलाइन के बेड़े में करीब 80 विमान हैं। कंपनी 25 ठप खड़े विमानों में बोइंग 737 और क्यू400 हैं।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

मांझी ने खादी कारीगरों को समर्थन देने वाली योजनाओं को व्यापक बनाने पर दिया बल

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने केवीआईसी संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *