सिलीगुड़ी – खोरीबाड़ी प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र ठाकुरगंज के नारायणी मंदिर में आठवें श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने खाटू वाले श्री श्याम बाबा का गुणगान किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को झूमा देने वाले भजनों से भक्ति रस में डूबते रहे श्रद्धालु। भावपूर्ण भजनों के गायन से उपस्थित भक्तों के दिलों में भक्तिरस की ऊर्जा का संचार कर दिया। मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, इस दुनिया में श्याम के जैसा कोई नहीं जैसे भजन गाये। इस दौरान राजू खंडेलवाल ने भी अपने भजनों से श्रदालुओ को आकर्षित किया। इसके पूर्वे इससे पहले खाटू वाले श्याम के दरबार की विशेष पूजा अर्चना की गई। साथ ही 56 व्यंजनों का भाेग भी लगाया है। विशेष आरती के बाद भजन संध्या का शुभारंभ किया गया। भजन संध्या में ने कई गानों की प्रस्तुति की।
प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने खाटू वाले श्री श्याम बाबा का गुणगान किया। लक्खा ने एक से बढ़ एक भजन सुना कर देर रात तक श्याम प्रेमियों को खाटू श्याम की भक्ति में डुबाए रखा। भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा ने मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे, फैन है जी फैन है हम श्याम बाबा के फैन है, आदि भजन सुना कर श्याम प्रेमियों को श्याम बाबा की भक्ति में डूबा दिया। श्रद्धालुओं के आग्रह पर लक्खा ने अरे द्वार पालो कन्हैया से कह दो, समेत भगवान शंकर, बालाजी महाराज, दुर्गा मां के भी अनेक सुंदर भजन सुनाए। इस दौरान “कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है’ भजन की प्रस्तुति दी। इस दौरान “हारे के सहारे आजा, लीले घोड़े का असवार, मैं श्याम दीवाना हो गया’, “खाटू जी जाने को जी ललचाता है’ जैसे एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात तक भक्तों को बांधे रखा। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल मौजूद थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए मंजीत केजड़ीवाल, प्रकाश रामपुरिया अमित गाडोदिया, बिक्की अग्रवाल, गोबिंद अग्रवाल, अंकित गाडोदिया, कमलेश केजड़ीवाल, दिनेश पारिख, गौरव गाडोदिया, अजय अग्रवाल, आनद मितल, रोहित अग्रवाल, बनवारी अग्रवाल, जगदीश गाडोदिया, ललित, अभिषेक। यश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आयुष, राकी, मनोज शर्मा, प्रथम, सुभम, अतीक जैन आदि युवक सक्रीय दिखे। इसके के अलावे बड़ी संख्या में किशनगंज, सोनापुर , विधाननगर, इस्लामपुर, सिलीगुड़ी, नक्सल बाड़ी, विर्तामोड़, भद्रपुर से भी भक्त पहुंचे ।