लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर
शादी कर बारातियों को ले जा रही पिकअप वैन व एक लॉरी की आमने-सामने की टक्कर में 27 लोग घायल हो गए. इनमें से पांच की हालत गंभीर बताया गया है. अन्य घायलों को गंगारामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पांच को मालदा रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, गंगारामपुर थाना के तहत फुलवारी इलाके में आज सुबह करीबन 11:00 बजे यह भयानक सड़क हादसा हुआ. लॉरी गंगारामपुर से बालू घाट की तरफ जा रही थी और पिकअप वैन बोला इलाके से शादी के बाद वापस गंगारामपुर शिवबाड़ी की तरफ लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. शादीशुदा नवदंपति एक दूसरी गाड़ी में थे, इसलिए वह बच गए. उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा बहुत भयानक था. शुरू-शुरू में चार से पांच लोगों की मौत की खबर उठी, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें घायल घोषित कर दिया. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि कोई भी मौत नहीं हुई, सभी घायल हैं. आदिवासी समुदाय की इस शादी को लेकर पिकअप वैन में करीबन 40 लोग सवार थे, जिसमें महिलाएं और बच्चों की तादाद ज्यादा थी. मालदा रेफर किए गए गंभीर रूप से घायलों में दो बच्चे भी हैं, जिनकी उम्र 7 से 8 साल होगी. इस घटना के कुछ ही देर बाद फुलवारी के उसी घटनास्थल से 10 कदम की दूरी पर बोलेरो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको भी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
Check Also
खोरीबारी ग्राम पंचायत तीन सौ लोगों की स्क्रीनिंग
खोरीबारी- खोरीबारी ग्राम पंचायत के प्रधान हीमाद्री सिन्हा के नेतृत्व में आज पंचायत क्षेत्र के …