Home / Uncategorized / श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव एवं विशाल रक्तदान शिविर

श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में गोपाष्टमी उत्सव एवं विशाल रक्तदान शिविर

कटक. स्थानीय नयाबजार स्थित सबसे पुरातन गौशाला श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में कोविद -19 महामारी के नियमों का पालन करते हुए गोपाष्टमी उत्सव हर्षोउलास के साथ मनाया गया। श्री गोपाल कृष्ण गौशाला के महासचिव समाजसेवी श्री गणेश प्रसाद कंदोई जी ने कहा कि हर वर्ष की तरह मेले का आयोजन ना हो पाने पर भी गो पूजन का कार्यक्रम अपने आप में अलोकिक था। इस गोपाष्टमी उत्सव में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने सोसियाल डिस्टान्सींग का पालन करते हुए गायों की सेवा की तथा उनहें गौ खाद्य खिला कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक में स्थानीय कटक रेड क्रास ब्लड बैंक द्वार 87 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

इसमें स्थानीय समाजसेवी संगठन अग्रवंशी का सहयोग सराहनीय था। रक्तदान शिविर के समापन पर कटक रेड क्रास ब्लड बैंक के अविनाश दास एवं सहयोगीयों का सम्मान मेला संयोजक श्री विश्वनाथ चौधरी द्वारा किया गया। तदउपरान्त स्मारीका के संयोजक श्री माणक चन्द पुगलिया ने स्मारिका का विमोचन समाजसेवी श्री रामेश्वर भरालावाला द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष श्री सुरेश पोद्दार, सह सचिव श्री अशोक अग्रवाल, श्री विमल परसरामपुरीया, श्री मुकेश परसरामपुरीया, श्रीमती निलम साह एवं श्री विजय राजगड़ीया साथ ही समाज के कई गणमान्य व्यक्ति श्री शंकर गुप्ता, श्री मोहनलाल सिंघी, श्री सत्यनारायण अग्रवाल, श्री दाउदयाल अग्रवाल, श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री पवन चौधरी एवं अनेकानेक गो भक्तों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। अंत में श्री गोपाल कृष्ण गौशाला महासचिव समाजसेवी श्री गणेश प्रसाद कंदोई ने सभी दानदाताओं, गो भक्तों तथा समाज बंधुओं को इस विषम परिस्थिती में भी गौशाल में सहयोग करने हेतु आभार प्रकट किया।

Share this news

About desk

Check Also

ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी

मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *