भुवनेश्वर. हाल ही में राज्य में दो विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले नव निर्वाचित विधायकों ने बुधवार को विधायक के रुप में शपथ ग्रहण किया. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने बालेश्वर से नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास तथा तिर्तोल के नव निर्वाचित विधायक विजय शंकर दास को शपथ दिलवायी. इस अवसर पर राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री विक्रम केशरी आरुख भी उपस्थित थे. ये दोनों नव निर्वाचित विधायक आगामी 20 से शुरु होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे.
Check Also
ब्रह्मपुर की मेयर संघमित्रा दलेई को मिली जान से मारने की धमकी
मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस फोन नंबर ब्रह्मपुर नगर निगम के पूर्व कार्यकारी इंजीनियर …