भुवनेश्वर. हाल ही में राज्य में दो विधानसभा उपचुनाव में विजय प्राप्त करने वाले नव निर्वाचित विधायकों ने बुधवार को विधायक के रुप में शपथ ग्रहण किया. विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र ने बालेश्वर से नवनिर्वाचित विधायक स्वरूप दास तथा तिर्तोल के नव निर्वाचित विधायक विजय शंकर दास को शपथ दिलवायी. इस अवसर पर राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री विक्रम केशरी आरुख भी उपस्थित थे. ये दोनों नव निर्वाचित विधायक आगामी 20 से शुरु होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होंगे.
