-
युवा भाजपा नेता उमेश खंडेलवाल ने की दीर्घायु होने की कामना
-
प्रसिद्ध मिठाई का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
भुवनेश्वर. स्थानीय सांसद तथा भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता सारंगी का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक मनाया. उनके जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भाजपा युवा नेता तथा समाजसेवी उमेश खंडेलवाल ने उनकी दीर्घायु की कामना की है. उन्होंने कहा कि उनके अनुभव का लाभ ना सिर्फ कार्यकर्ताओं को मिल रहा है,
अपितु समाज में और राजनीति में ऐसे योग्य नेताओं की आवश्यकता है. स्थानीय सांसद के जन्मदिन पर उमेश खंडेलवाल ने ओडिशा की प्रसिद्ध मिठाई का केक बनाकर भेंट किया. सांसद के जन्मदिन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर व्यक्तिगत तौर पर शुभकामनाएं देने का ताता लगा रहा. उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा को छोड़कर अपराजिता सारंगी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसके बाद 2019 से वह सांसद चुनकर लोकसभा में जनता का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
