भुवनेश्वर. पूर्व तट रेलवे ने तीन अतिरिक्त विशेष ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. यह सेवा 12 सितंबर से उपलब्ध होगी तथा इसके लिए 10 सितंबर से टिकटों बुकिंग शुरू हो जायेगी. यह जानकारी पूर्व तट रेलवे की ओर से दी गयी है. जानकारी के अनुसार खुर्दा रोड-अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल (02843/02844) 12 सितंबर से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को 18.40 बजे खुर्दा रोड से और 14 सितंबर से अहमदाबाद से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 18.40 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं से इसका ठहराव ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, रायगड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, खारियार रोड, बागबाहरा, महासमुंद, रायपुर, भीलवाड़ा पावर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा, नागपुर, वर्धा, बाडनेर, बड़ौदा, अकोला, नांदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा और आनंद में होगा. खुर्दा रोड-ओखा-खुर्दा रोड स्पेशल (08401/08402) 13 सितंबर से खुर्दा रोड से प्रत्येक रविवार को सुबह 10.40 बजे और 16 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को ओखा से 08.30 बजे खुलेगी. दोनों दिशाओं में इसका ठहराव ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, अनकापल्ली, राजामुंदरै, एल्लुरु, विजयवाड़ा, वारंगाल, रामागुंडम, मंचीरियल, सिरपुर काघजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बाडनेर, अकोला, साग्गनोन, मालकापुर, भुसावल, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, विरामगाम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनानगर और द्वारका में होगा. गांधीधाम-खुर्दा रोड- गांधीधाम स्पेशल (02973/02974) 16 सितंबर से गांधीधाम से प्रत्येक बुधवार को 23.00 बजे और 19 सितंबर से खुर्दा रोड से प्रत्येक शनिवार को सुबह 11.40 बजे खुलेगी.
दोनों दिशाओं से इसका ठहराव ब्रह्मपुर, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, रायगड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, कांटाबांजी, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाडनेर, अकोला, मालकापुर, भुसावल, जालगाँव, नंदुरबार, सूरत, वड़ोदरा, सूरत, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, विजयनगरम में होगा. 12 सितंबर 2020 से चलने के लिए पूर्व में घोषित अन्य अतिरिक्त विशेष ट्रेनें यथावत रहेंगी.
Check Also
भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …