-
एवर ग्रीन टी का करेंगे प्रचार
-
कंपनी के संस्थापक ने किया अभिनेता अनिल कपूर का स्वागत
भुवनेश्वर. भारतीय फिल्म जगत के विख्यात अभिनेता अनिल कपूर मधुकुंज कंपनी के ब्रांड अंबेसडर बने हैं. कंपनी की एवर ग्रीन टी का अनिल कपूर प्रचार करेंगे. कंपनी के साथ जुड़ने के बाद अनिल कपूर ने खुशी जताते हुए कहा कि इस परिवार के जुड़कर हमें ताजगी मिलेगी. एवर ग्रीन टी हमेशा ताजगी प्रदान करेगी. हिन्दी सिनेमा जगत में हरफन मौला अभिनेता के रूप में अपनी छवि बनाने वाले अनिल कपूर ने कहा कि हमें खुशी हो रही है कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ की कृपा है कि किसी न किसी रूप में मैं उनके धरा से जुड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह चाय लोगों को हमेशा ताजगी महसूस प्रदान करेगी.
मधुकुंज के संस्थापक, एवर ग्रीन टी को तैयार करने वाली कंपनी बालाजी ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज व नेहा एंटरप्राइजेर्स के ग्रुप चेयरमैन सज्जन अग्रवाल ने अनिक कपूर का कंपनी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कंपनी को पूरा विश्वास है कि अनिल कपूर के जुड़ने से न सिर्फ हमें खुशी हो रही है, अपित हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों को भी खुशी होगी. उन्होंने कहा कि कंपनी का पूरा ध्यान उत्पाद की शुद्धता पर होता है. आज एवर ग्रीन टी की पहचान शुद्धता को लेकर ही ग्राहकों के बीच है. हमें पूरा विश्वास है कि कंपनी दिनों दिन अग्रसर रहेगी. इस दौरान उन्होंने अपनी कंपनी की विकास यात्रा पर भी प्रकाश डाला.
ग्रुप चेयरमैन सज्जन कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में अनिल कपूर व कंपनी के संचालन निदेशक प्रवीण अग्रवाल के बीच वर्चुअल बैठक द्वारा 18 जून को करार हुआ.