-
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया स्वागत
-
कहा- इस्पात, कोयला, ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे अधिक लाभ ओडिशा का होगा
भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 41 कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुभारंभ का केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे सबसे अधिक लाभ ओडिशा को मिलेगा. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा कोयला के क्षेत्र के लिए लिये गये कदम से ओडिशा जैसे कोयला समृद्ध राज्यों में गैर सरकारी पूंजीनिवेश को प्रोत्साहन मिलेगा. इसके साथ ही अत्याधुनिक तकनीकी के माध्यम से उत्पादन में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ स्पर्धा को भी प्रोत्साहित करेगी.
उन्होंने कहा कि औद्यगिक विकास को गति देने के लिए उठाये गये इस कदम से दो लाख 80 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा. नीलाम होने वाले खदानों से प्रति साल राज्यों को 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हो सकेगा.