भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने रविवार को लोक सेवा भवन, भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में 2019 से 2024 के बीच उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 38 पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा पदक प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
2024 में असाधारण सेवाओं के लिए राज्यपाल का पदक पाने वाले 18 पुलिसकर्मियों में साउदर्न आईजी डॉ सार्थक षाड़ंगी, ओएसएपी 6वीं बटालियन के कमांडेंट सूर्यनारायण मल्लिक, विजिलेंस के अतिरिक्त एसपी सुशांत कुमार बिस्वाल, गंजाम के अतिरिक्त एसपी राजीव लोचन पंडा और क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर श्रद्धांजलि पंडा शामिल हैं।
इस आयोजन ने पुलिस विभाग की कर्तव्यनिष्ठता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता दी।
