-
मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में 6.1 लाख रुपये दान किया

कटक. टेक्सटाइल मर्चेंट्स एसोसिएशन, कटक शाखा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में संस्था द्वारा कुछ सदस्यों के सहयोग से 601000.00 रुपये की राशि का चेक जिलाधिकारी को प्रदान किया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान सिंघी के नेतृत्व में मंत्री राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष सरोज सुन्दरका पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल जैन एवं विशिष्ट सदस्य प्रदीप गुप्ता, राजेंद्र लोढ़ा ने जिलाधिकारी को संस्था की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. संस्था सदैव आपातकालीन संकट की परिस्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर प्रदेश हित में काम करती रही है.
अभी विश्वव्यापी कोरोना महासंकट की घड़ी में ट्रोली वालों को राहत सामग्री दी गयी और कुछ सेनिटाइजर, मास्क, ग्लबस ओआरएस जूस आदि भी प्रसाशन को उपलब्ध करवाया गया. जिलाधिकारी ने संस्था के कार्यक्रमों की सराहना की एवं इस अनुदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
