-
भुवनेश्वर में दुर्गापूजा पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
-
31 प्लाटून पुलिस बलों की होगी तैनाती
भुवनेश्वर। दुर्गापूजा व दशहरे के दौरान भुवनेश्वर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जाएंगे। भुवनेश्वर की सुरक्षा के लिए 31 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात किये जाएंगे। पुलिस कमिश्नर सौमेन्द्र प्रियदर्शी ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर शहर में कुल 188 दूर्गा पुजा पंडाल बनाये गये हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिलेगी। इसे ध्यान में रखकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया है। 20 से 25 अक्तूबर तक शहर पूरी तरह के पुलिस छावनी बन जाएगी। लोगों की चेकिंग को बढ़ायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। तीन वर्गों में पूजा मंडपों को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसको लेकर विभिन्न विभागों के साथ कमिश्नरेट पुलिस की ज्वाइंट इन्स्पेक्शन हो चुकी है। छह स्थानों पर पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जाएंगे।
जबरन वसूली को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में 12 अतिरिक्त डीसीपी, 13 एसीपी, 41 सब-इंस्पेक्टर रहेंगे। इसी तरह 151 एएसआई 119 ट्रैफिक कांस्टेबल भी कार्य पर होंगे। पूरे शहर सीसीटीवी निगरानी में रहेगा।