Home / Uncategorized / जेएसपीएल ने कोरोना से बचाव के किये पुख्ता इंतजाम

जेएसपीएल ने कोरोना से बचाव के किये पुख्ता इंतजाम

• कंपनी में थर्मल स्कैनिंग से कर्मचारियों की जांच

• मास्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ डॉक्टर दे रहे उचित मशविरा

• प्रत्येक कार्यालय में सैनिटाइजर का उचित बंदोबस्त

• स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए दिये जा रहे टिप्स


भुवनेश्वर. नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने कोरोना वायरस से बचाव के पुख्ता इंतजाम किया है. कंपनी प्रत्येक कर्मचारी की स्वास्थ्य जांच करा रही है और शरीर का तापमान मापने के लिए थर्मल स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है. जेएसपीएल के भीकाजी कामा स्थित कार्यालय जिन्दल सेंटर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पूरे कार्यालय में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है, ताकि कर्मचारी समय-समय पर अपने हाथों को स्वच्छ रख सकें. इसके अलावा फेस मास्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी मशविरा दे रही है. कंपनी के चेयरमैन नवीन जिन्दल का कहना है कि व्यवसाय को सुचारु रूप से संचालित करने में कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए उनका स्वस्थ रहना हमारी प्राथमिक आवश्यकता है. कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार के आह्वान पर जेएसपीएल परिवार हरसंभव उपाय तत्परता से कर रहा है. कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राहुल तनेजा ने बताया कि कामकाज ठीक से हो, इसके लिए कर्मचारियों का स्वस्थ रहना आवश्यक है. इसलिए कंपनी प्रबंधन कर्मचारियों और उनके परिवार के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बचाव के लिए सभी कार्यालयों और कारखानों में आपदा प्रबंधन समूह बनाए गए हैं, जो सुरक्षा संबंधी उपाय बताने के साथ-साथ संकट से निपटने में भी सक्षम हैं. तनेजा ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार, पूरी स्थिति पर पैनी निगाह रखी जा रही है. कर्मचारियों को नियमित रूप से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है और मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा जा रहा है. इसके अतिरिक्त बाहर से आने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग से जांच कर ही प्रवेश की इजाजत दी जा रही है. कंपनी में सामूहिक कार्यक्रमों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और प्रयास किया जा रहा है कि कहीं भीड़ इकट्ठा न हो.
ड गुरशरण सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन कर रही है. कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि कैसे वे घर-बाहर और दफ्तर में बचाव के उपाय करें. जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड के कंपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे जेएसपीएल फाउंडेशन ने कोरोना वायरस के प्रकोप से प्लांट के आसपास रहने वाले परिवारों के बचाव के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है. फाउंडेशन ने विभिन्न माध्यमों से लोगों को संदेश देना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया, ऑडियो-विजुअल और प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश लोगों तक पहुंचाये जा रहे हैं. सामुदायिक जागरूकता अभियान के तहत भीड़ इकट्ठा न करना, नियमित रूप से हाथ धोना, स्वास्थ्य का निरंतर ख्याल रखना और सर्दी-जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखने पर निकटतम अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टरों की सलाह लेना जैसे संदेश दिये जा रहे हैं. प्लांट क्षेत्र के लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए वे बैठक, सम्मेलन आदि का आयोजन न करें.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर जल्द बनेगा नया टर्मिनल

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रियों की जरूरतों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *