नई दिल्ली। आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ एक सप्ताह से थोड़ा अधिक समय बाकी है। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट और उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आठ टीमों की आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप प्रतियोगिता 30 सितंबर से 2 नवंबर तक भारत और श्रीलंका में खेली जाएगी। भारत में नवी मुंबई, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापट्टनम स्थल होंगे, जबकि श्रीलंका में केवल कोलंबो में मैच होंगे। पाकिस्तान की सभी मुकाबले श्रीलंका में ही आयोजित होंगे।
दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान में हालिया श्रृंखला जीत के बाद उत्साह और आत्मविश्वास के साथ उतर रही है। आईसीसी के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में प्रोटियास टीम आईसीसी इवेंट्स में सफलता के बेहद करीब रही है। उन्होंने पिछले दो महिला वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और लगातार दो आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में उपविजेता रही।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने कहा, “हमने इस टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी की है और पिछले आईसीसी इवेंट्स से बहुत कुछ सीखा है। पिछले कुछ वनडे विश्व कप में हमने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। मुझे याद है 2017 का पहला सेमीफाइनल हारना – यह टीम के लिए काफी कठिन था, लेकिन इसने हमें दिखाया कि हम दुनिया की बेहतरीन टीमों से मुकाबला कर सकते हैं। एक दिन की फाइनल तक पहुँचने का सवाल ‘अगर’ नहीं बल्कि ‘कब’ है। हमारे टीम में विश्वास बहुत मजबूत है।”
26 वर्षीय कप्तान ने कहा कि टीम के पास 15 खिलाड़ियों की मजबूत कोर टीम है। उन्होंने कहा, “हमारी बल्लेबाजी गहरी है और कई ऑल-राउंडर हमें विभिन्न गेंदबाजी विकल्प देते हैं, जो मेरे लिए रोमांचक है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमें प्रक्रिया पर भरोसा रखना होगा और हर मैच को एक-एक करके खेलना होगा। यह लंबा टूर्नामेंट है और दबाव भी बहुत है, इसलिए अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना ज़रूरी है।”
वोलवार्ड्ट ने कहा कि भारत और श्रीलंका की परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी। उन्होंन ेकहा, “सबकॉन्टिनेंट की परिस्थितियों में स्थानीय टीमों को फायदा होता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें हमेशा मजबूत रहती हैं। हर मुकाबला कठिन होगा, खासकर यहां, जहां स्थानीय खिलाड़ी स्पिन में माहिर हैं और उनके गेंदबाज काफी चालाक हैं।”
साभार – हिस