भुवनेश्वर। पद्मपुर उपचुनाव में विजयी होने वाली नवनिर्वाचित विधायक वर्षा सिह बरिहा सोमवार को विधायक के पद की शपथ लेंगी। आज विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख से मिलने के बाद उन्होंने यह जानकारी दी।
विधानसभा उपचुनाव में विजयी होने के बाद वर्षा ने आज पहली बार विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनके साथ बीजद के अन्य नेता भी उपस्थित थे।
गुरुवार उपचुनाव में वोटों की गिनती के बाद शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंची थीं। इसके बाद शुक्रवार को ही वर्षा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ नवीन निवास पहुंची और पार्टी के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
