भिवानी, सर्बिया के सुबोटिका में 12 से 19 सितंबर तक आयोजित होने वाली 40वीं गोल्डन ग्लोव ऑफ वाज्वोदिना अंतरराष्ट्रीय युवा मेन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए भिवानी निवासी कोच अजय सांई के नेतृत्व में भारतीय टीम रवाना हो गई है। 17 सदस्यीय इस टीम में 13 बॉक्सिंग खिलाड़ी, 3 कोच और एक फिजियो शामिल है।
कोच अजय सांई ने बताया कि बॉक्सरों ने समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ना अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन किया है, जिसका उदाहरण कॉमनवेल्थ खेलों में देखने को मिला। उन्होंने बताया कि आज भारत पूरे विश्व में मुक्केबाजी का गढ़ बनता जा रहा है, जहां के खिलाड़ी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम चमकाने का काम रहे हैं। इसमें से सबसे अधिक मुक्केबाज भिवानी जिला से हैं, इसीलिए भिवानी को मिनी क्यूबा के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में रवाना हो रही मुक्केबाजी की टीम स्वर्ण पदक लेकर लौटेगी तथा देश का नाम एक बार फिर रोशन करेगी।
साभार-हिस