कटक. ओडिशा में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है. लंबे समय के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक टी-20 मैच कटक बारबाटी स्टेडियम अगले साल खेला जायेगा. यह जानकारी देते हुए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (ओसीए) के सचिव संजय बेहरा ने बताया कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी टी-20 मैच 15 फरवरी, 2022 को बारबाटी स्टेडियम में खेला जाएगा. लगभग तीन साल के अंतराल के बाद ओडिशा का एक मात्र क्रिकेट स्टेडियम किसी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा. आखिरी बार साल 2019 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच बारबाटी स्टेडियम में खेला गया था.
ओडिशा क्रिकेट संघ (ओसीए) के अधिकारियों ने कहा कि दुबई में हुई बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान बारबाटी स्टेडियम को टी-20 मैच की मेजबानी के लिए चुना गया.
ओसीए के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से बारबाटी में मैच खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. बीसीसीआई ने ओसीए से टी-20 मैच के लिए जरूरी तैयारी करने को कहा है. ओसीए अधिकारियों ने कहा कि स्टेडियम में नई पिच और आउटफील्ड तैयार करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है. इसी तरह स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी के लिए आवश्यक सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे को तदनुसार बढ़ाया जाएगा. दर्शकों को स्टेडियम के अंदर जाने की अनुमति पर ओसीए के अधिकारियों ने कहा कि कोविद-19 महामारी की स्थिति से संबंधित जो भी निर्देश जारी किए जाएंगे, उनका विधिवत पालन किया जाएगा. उसके हिसाब से ही दर्शकों को अनुमति देने और ना देने पर निर्णय लिया जायेगा.
Check Also
राष्ट्रीय खेलों में प्रतिस्पर्धा हेरफेर के आरोप, ताइक्वांडो के प्रतियोगिता निदेशक बदले
देहरादून। 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में ताइक्वांडो प्रतिस्पर्धा में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद बड़ा …