दुबई, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी का पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा मिला है। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 75 और 33 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान मैच 109 रनों से जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करा ली।
आजम एक पायदान के फायदे के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। आजम के सातवें नंबर पर आने से ऋषभ पंत आठवें नंबर पर फिसल गए हैं। ताजा जारी रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। विराट पांचवें पायदान पर बने हुए हैं, जबकि रोहित उनसे एक पायदान नीचे छठे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं। रूट ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 180 रनों की शानदार पारी खेली थी।
स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर और मार्नस लाबुशेन चौथे नंबर पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नौवें नंबर पर और क्विंटन डिकॉक 10वें नंबर पर हैं।
साभार – हिस