शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक के समाजसेवी एवं राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह ने वार्ड नंबर 13 स्थित सभी मंदिरों के पुजारियों एवं कटक नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों के बीच सूखा खाद्य का पैकेट वितरण किया. यह सेवा लगभग 150 लोगों के बीच की गयी. यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 13 स्थित गणेश मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कटक जिला बीजू जनता दल के अध्यक्ष देवाशीष सामंतराय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. अन्य मेहमानों में कटक नगर बीजू जनता दल के अध्यक्ष मधुसूदन साहू, पूर्व निगम पार्षद रंजन बिश्वाल, पद्म भुइयां, विश्वनाथ दास और राजीव मोहंती शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता जगन्नाथ स्वाई, शुभाशीष दास, अक्षय दास, जॉनसन महापात्र, सुबोध कुमार सेठी, अधिकारी बाबा ने किया.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …